नई दिल्ली। Disney+ Hotstar अपने नए प्लान्स के जरिए कंपनी को कड़ी टक्कर दे रही है। कंपनी ने एक वर्चुअल इवेंट के दौरान 18 नई Hotstar स्पेशल सीरीज और Disney+ Hotstar मल्टीप्लेक्स फिल्मों को पेश किया है। इसमें Disney+ ओरिजनल्स और हॉलीवुड फिल्में समेत Disney, Marvel, Star Wars, National Geographic, HBO, FX, Showtime, 20th Century और सर्चलाइट पिक्चर्स के टीवी शो शामिल हैं। इससे पहले ये Disney+ Hotstar Premium पर उपलब्ध थे। लेकिन अब यह हर किसी के लिए उपलब्ध करा दिए जाएंगे। इसका सीधा मतलब यह है कि अब Disney+ Hotstar VIP उपलब्ध नहीं है। जानें Disney+ Hotstar के नए प्लान्स के बारे में: 1 सितंबर से Disney+ Hotstar तीन नए प्लान्स के बीच चुनाव करने की अनुमति देगा। पहला प्लान Mobile है जो 499 रुपये प्रति वर्ष के साथ आता है। वहीं, दूसरा Super प्लान है जो 899 रुपये प्रति वर्ष के साथ आता है। वहीं, Premium प्लान है जो 1,499 रुपये प्रति वर्ष के साथ आता है। बदलाव की बात करें तो जहां पहले प्लान्स की शुरुआती कीमत 399 रुपये थी वहीं, अब इसकी कीमत 499 रुपये हो गई है। अगर आप पहले से ही Disney+ Hotstar Premium पर थे तो आपके लिए कुछ खास नहीं बदला है, सिवाय इसके कि अब आप एक साथ चार डिवाइस पर स्ट्रीम कर सकते हैं। 4K अभी भी Premium पर उपलब्ध है। वहीं, Disney+ Hotstar Super एक ही समय में दो डिवाइसों पर एचडी क्वालिटी में वीडियो को स्ट्रीम करने की अनुमति देता है। अब बात करते हैं Disney+ Hotstar Mobile प्लान की तो वो कहीं न कहीं Netflix के Mobile प्लान की तरह है। इस प्लान में केवल सिंगल मोबाइल पर ही एचडी क्वालिटी में वीडियो देखी जा सकती है। Disney+ Hotstar Super और Disney+ Hotstar Premium की सर्विसेज को भी प्लेटफॉर्म्स जैसे वेबसाइट, मोबाइल और लिविंग रूम डिवाइसेज पर एक्सेस किया जा सकेगा। Disney+ Hotstar के ये तीन नए प्लान्स 499 रुपये, 899 रुपये और 1,499 रुपये की कीमत में आते हैं। ये भी प्लान् 1 सितंबर से उपलब्ध करा दिए जाएंगे।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2UNm5bJ
0 Comments