नई दिल्ली। आज के समय में टेक्नोलॉजी के साथ स्मार्टफोन काफी ज्यादा हाइटेक हो गए हैं। कई कंपनियां एक से बढ़कर एक मोबाइल ऐप्स लाती रहती हैं जो कि यूजर्स की सहूलियत के लिए होती हैं और इसके चलते स्मार्टफोन यूजर्स के लिए ज्यादा मददगार हो जाते हैं। इस समय मोबाइल ऐप्स गूगल प्ले स्टोर और एपल ऐप स्टोर पर उपलब्ध होती हैं, जिन्हें डाउनलोड किया जा सकता है। वैसे तो लाखों की संख्या में मोबाइल ऐप्स, ऐप स्टोर पर मौजूद हैं जिनमें यह तय करना मुश्किल है कि कौन-सा ऐप फोन में रखा जाए या कौन-सा नहीं रखा जाए। आज हम आपको कुछ ऐसे मोबाइल ऐप्स की जानकारी दे रहे हैं, जिन्हें डाउनलोड करने पर आप अपने लाइफस्टाइल में जरूरी कार्यों को आसानी से कर पाएंगे। Just Dial: अगर आप चाहते हैं कि आपके फोन में ज्यादा ऐप न रहें और एक ही ऐप से काम चल जाए तो आपको अपने फोन में ऐप को रखना चाहिए। यह लोगों की रोजाना की जरूरतों में मददगार साबित होती है। इस ऐप के जरिए आप नजदीकी डॉक्टर, सिनेमा, रेस्टोरेंट, होटल, इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर, एयरलाइंस, रिसॉर्ट, रियल एस्टेट, टैक्सी सर्विस, फ्लोरिस्ट, एटीएम और किसी भी प्रकार की जानकारी ले सकते हैं। इस ऐप को लाखों यूजर्स ने अब तक डाउनलोड किया है। गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप को 4.2 स्टार रेटिंग दी गई है। Truecaller: अगर आपको अनचाही कॉल्स आती हैं या फिर आप कॉलर की पहचान जानना चाहते हैं तो आपको अपने फोन में ऐप को रखना चाहिए। अब तक यह ऐप 50 करोड़ से डाउनलोड हुई है। आप इस ऐप से पता कर सकते हैं कि आपको कॉल कौन कर रहा है। इसके अलावा आप इस ऐप से अनचाहे कॉलर और टेलीमार्केटर्स को ब्लॉक कर सकते हैं। गूगल प्ले-स्टोर पर इस मोबाइल ऐप को 4.5 रेटिंग दी गई है। Gpay: आज के समय में डिजिटल पेमेंट काफी आम हो गई है और इसके चलते आपको अपने साथ कैश रखने की भी जरूरत नहीं है। इससे चोरी होने या पैसा खोने का डर भी नहीं रहता है और न ही एटीएम जाकर कैश निकालने का झंझट रहता है। एक बेहत सिक्योर पेमेंट ऐप है, जिसे गूगल ने बनाया है। इस ऐप के जरिए आसानी से मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट और ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप को 4.1 रेटिंग दी गई है। देश में लाखों की तादात में यूजर्स इस ऐप को इस्तेमाल करते हैं। अलग-अलग डिवाइस के हिसाब से इसका आकार होता है। Aarogya Setu: को बीते साल कोरोनावायरस फैलने के दौरान वायरस संक्रमण से बचाव के चलते लॉन्च किया गया था। यह एक सरकारी मोबाइल ऐप है जो कि खासतौर पर कोरोना के लिए है। इस मोबाइल ऐप के जरिए संक्रमितों की लोकेशन ट्रैक की जाती है और यूजर्स को संक्रमितों के कॉन्टेक्ट में आने पर जागरूक किया जाता है। इस ऐप के जरिए यह पता लगाया जा सकता है कि आपके पास में कितने कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति हैं। JioSaavn: अगर आप म्यूजिक के शौकीन हैं और फोन से गाने सुनते हैं तो आपको अपने मोबाइल में JioSaavn ऐप डाउनलोड करनी चाहिए। इस ऐप में हिंदी, इंग्लिश, तमिल, तेलुगु, पंजाबी, मराठी, कन्नड़, मलयालम, गुजराती, बांग्ला, राजस्थानी, असमिया, उड़िया, उर्दू और भोजपुरी भाषा में गाने सुन सकते हैं। इस मोबाइल ऐप में रेडियो और पॉडकास्ट की भी सुविधा मिलती है। गूगल प्ले स्टोर पर इस मोबाइल ऐप को 4.2 रेटिंग दी गई है। डिवाइस के हिसाब यह ऐप अलग-अलग साइज में आती है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3l7tf58
0 Comments