नई दिल्ली ने एक बार फिर Motorola Edge+ स्मार्टफोन के साथ फ्लैगशिप मार्केट में वापसी की है। कंपनी ने अपर मिड-रेंज Motorola Edge हैंडसेट का भी ऐलान कर दिया है। इससे पहले इसी साल कंपनी ने चीन में Motorola Edge S स्मार्टफोन लॉन्च किया था जिसे ग्लोबल मार्केट में Moto G100 नाम से लाया गया है। लेटेस्ट रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि कंपनी एक नई ऐज सीरीज के स्मार्टफोन्स पर काम कर रही है। पिछले हफ्ते जाने-माने टिप्स्टर इवान ब्लास ने आने वाले Edge 20 मॉडल्स के अहम स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा किया था। अब टिप्स्टर ने एक ट्वीट के जरिए इस सीरीज के फोन्स के नाम का खुलासा किया है। इससे पहले आई लीक में खुलासा हुआ था कि नए Edge मॉडल्स के कोडनेम Berlin/Berlin NA, Kyoto, और Pstar (Sierra) हो सकते हैं। अब ब्लास ने खुलासा किया है कि इन फोन्स को मार्केट में Edge 20, Edge 20 Lite और Edge 20 Pro नाम से उपलब्ध कराया जाएगा। इन फोन्स को इस महीने के आखिर तक लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। ऐज 20 एक ग्लोबल वेरियंट होगा और इसका कोडनेम Berlin होगा। वहीं नॉर्थ अमेरिकी मार्केट में आने वाले वेरिज़ॉन एडिशन को बर्लिन NA मार्केट्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इन दोनों फोन्स में स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर दिया जाएगा। एज 20 ग्लोबल एडिशन में नॉर्थ अमेरिकी एडिशन की तुलना में डिस्प्ले और बैटरी को डाउनग्रेड किया गया है लेकिन इसमें बेहतर कैमरा मिलता है। एज 20 लाइट एक मिडरेंज फोन है जो डाइमेंसिटी 720 चिपसेट के साथ आएगा। एज 20 सीरीज का यह सबसे किफायती फोन होगा। यह फोन एक ग्लोबल एडिशन होगा और इसे भारत में भी लॉन्च किया जाएगा। Edge 20 Pro पिछले साल मल्टीपल मार्केट्स जैसे एशिया, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, लैटिन अमेरिका, चीन और भारत में लॉन्च हुए Edge+ वेरियंट का अपग्रेडेड वेरियंट होगा। यह फोन एक फ्लैगशिप डिवाइस हो सकता है और लेकिन इसमें पावरफुल स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर की जगह कम दमदार स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट दिया गया है। वहीं चीन में लॉन्च होने वाले वेरियंट में दूसरे मार्केट्स की तुलना में कम दमदार फ्रंट कैमरे दिया जाएगा।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3xj2L3V
0 Comments