Leaked! लॉन्च से पहले लीक हुई itel TV की पैकेजिंग फोटोज, 55 इंच की बड़ी स्क्रीन के साथ ये होंगे फीचर्स

नई दिल्ली। itel कंपनी भारतीय मार्केट में अपना 55 इंच का 4K एंड्रॉइड टीवी लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। इस एंड्रॉइड टीवी की पैकेजिंग फोटोज लॉन्च से पहले ही लीक हो गई हैं। यह इमेजेज वेयरहाउस से लीक हुई हैं। इन फोटोज से यह पता चला है कि itel TV कैसा दिखेगा। साथ ही इसके कुछ फीचर्स भी सामने आ गए हैं। तो आइए जानते हैं। itel TV की मुख्य डिटेल्स के बारे में तो अब तक नहीं खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन लीक हुई इमेजन से पता चला है कि यह 55 इंच के फ्रेमलेस प्रीमियम आईडी डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा। साथ ही यह भी साफ हो गया है कि यह टीवी मेड इन इंडिया होगा। इसके साथ 2 पैनल की पैनल पर वारंटी दी जाएगी। कंपनी के सोशल मीडिया पेजेज पर इस बात के संकेत पहले ही मिल चुके हैं कि यह टीवी बड़ी स्क्रीन और अल्ट्रा-ब्राइट डिस्प्ले के साथ पेश किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, इस एंड्रॉइड टीवी की नई रेंज के टेक्नोलॉजिकली एडवांस होने की संभावना है। यह वन-स्टॉप एनटरटेनमेंट सॉल्यूशन होगा। यह 43 इंच और 55 इंच स्क्रीन साइज के साथ पेश किया जाएगा। कंपनी टायर 2 या फिर इससे नीचे के मार्केट को टारगेट करेगी। यह उम्मीद की जा रही है कि लेटेस्ट एंड्रॉइड टीवी देशभर में रहने वाले अपर मिडल इनकम ग्रुप को टारगेट करेगा जिन्हें क्वालिटी चाहिए होती है और जो अपने लिए एक अतिरिक्त टीवी खरीदने की योजना बना रहे हैं। इसके अलावा itel TV के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली है। पिछले साल itel ने टीवी सेगमेंट में कदम रखा था और लगातार अपने पोर्टफोलियो में दमदार वेरिएंट जोड़ रही है। itel की i-सीरीज रेंज ने अपने प्रीमियम और सॉलिड टेक्नोलॉजी फीचर्स के साथ बाजार में भारी सफलता देखी है। itel ने मार्च में अपनी G-सीरीज के तहत एंड्रॉइड टीवी भी लॉन्च किए हैं। ब्रांड अपने टीवी पोर्टफोलियो का विस्तार करके मोबाइल फोन से होम एंटरटेनमेंट तक अपनी प्रगति दर्ज कर रहा है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2Tp4QwI

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट