नई दिल्ली iPhone 12 सीरीज को स्मार्टफोन मार्केट में पहले ही काफी लोकप्रियता मिल रही है। लेकिन अब, एक नई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि साल 2020 में कंपनी ने इस आईफोन लाइनअप की 100 मिलियन (एक करोड़) से ज्यादा यूनिट बाजार में उपलब्ध कराईं। काउंटर रिसर्च की एक रिपोर्ट के मुताबिक, क्यूपर्टिनो की दिग्गज कंपनी ने लॉन्च के सात महीनों के अंदर ही आईफोन 12 लाइनअप की बिक्री का आंकड़ा 1 करोड़ के पार कर लिया। इसके अलावा, ब्रैंड ने पिछले आईफोन 11 सीरीज की तुलना में बिक्री का यह आंकड़ा दो महीने पहले ही हासिल कर लिया। गौर करने वाली बात है कि अमेरिका कंपनी का सबसे मुख्य मार्केट है। और दिसंबर 2020 से अप्रैल 2021 के बीच iPhone 12 Pro Max की कुल ग्लोबल सेल में से 40 फीसदी अमेरिका में हुई। ऐपल ने इस दौरान अपने आईफोन्स के लिए औसत सेलिंग प्राइस में भी बढ़त देखी। आईफोन 12 प्रो मैक्स की शुरुआती कीमत 1,099 यूएस डॉलर रही। रिपोर्ट में आगे बताया गया कि कंपनी को लॉन्च के पहले 7 महीनों में ही आईफोन 11 की तुलना में से 22 फीसदी ज्यादा रेवेन्यू अर्जित हुआ। हालांकि, कई दूसरी स्मार्टफोन कंपनियों ने भी अपनी ओवरऑल ग्रोथ में बेहतर प्रदर्शन किया है और इसकी वजह है कोरोनावायरस महामारी है। लेकिन बात करें ओवरऑल मार्केट की तो पिछले साल की तुलना में 12.5 प्रतिशत की गिरावट हुई। काउंटरपॉइन्ट ने यह भी बताया कि स्मार्टफोन मार्केट में आईफोन 12 प्रो मैक्स, आईफोन 12 और आईफोन 12 प्रो मॉडल्स टॉप तीन डिवाइस रहे। सिर्फ इन तीन डिवाइसेज का हिस्सा ही कुल बिक्री का 22 फीसदी रहा।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3wdWmWy
0 Comments