सोशल मीडिया ने उठाया महिलाओं की सुरक्षा का बीड़ा, Facebook-Google-Twitter-Tiktok पेश कर सकती हैं ये नए फीचर्स

वेदांत कुमार, नई दिल्ली। रोजाना पूरी दुनिया में लाखों महिलाओं के साथ छेड़-छाड़ होती है। अब तो हालात इस कदर खराब हो चुके हैं कि सोशल मीडिया पर भी महिलाओं के साथ छेड़-छाड़ होने लगी है। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर जहां हम तरह-तरह के कैंपेन चलाते हैं। वहीं, लोगों को जागरूक करने के कोशिश करते है। कई बार इसका उल्टा रिजल्ट देखने को मिलता है। सोशल मीडिया पर महिलाओं को गालियां दी जाती हैं। उनकी बॉडीशेमिंग की जाती है। इसके अलावा उनको अश्लील-अश्लील मैसेज भी किए जाते हैं। लेकिन अब से ऐसा बिल्कुल नहीं होगा। फेसबुक, ट्विटर, गूगल और टिकटॉक ने ऑनलाइन दुर्व्यवहार से निपटने और अपने प्लेटफार्मों पर महिलाओं की सुरक्षा में सुधार करने का वादा किया है । क्या है सोशल मीडिया कंपनियों का कहना: फेसबुक, ट्विटर, गूगल और टिकटॉक ने ऐसा वादा किया है कि वो अब पूरी कोशिश करेंगे जिसकी वजह से महिलाएं सोशल मीडिया पर खुद को सुरक्षित महसूस करेंगी। साथ ही साथ कुछ ऐसे नए फीचर्स लाने का वादा भी किया है जिसकी मदद से महिलाएं यह खुद तय कर पाएंगी कि कौन उनके पोस्ट देख सकता है और कौन नहीं। कौन उनकी फोटो पर कमेंट्स कर सकता है और कौन नहीं। कौन उनको मेसेज भेज सकता है और कौन नहीं। वेब फाउंडेशन की सीनियर पॉलिसी मैनेजर अजमीना डहरोडिया का कहना है कि 38 फीसद महिलाओं को सोशल मीडिया पर परेशान किया जाता था जहां उनको गालियां दी जाती थीं। उनकी संख्या अब बढ़कर 45 फीसद हो गई है। यही नहीं, 63 फीसद महिलाओं को स्टॉक किया जाता है और उनकी आईडी हैक की जाती है। इन आकड़ों को देखकर पता लग जाता है कि अब महिलाएं सोशल मीडिया पर भी सुरक्षित नहीं हैं


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3jFH9L8

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट