Amazon Sale: 70% तक डिस्काउंट के साथ खरीदें इलेक्ट्रॉनिक्स और एक्सेसरीज, कीमत मात्र 199 रुपये से शुरू

नई दिल्ली। ई-कॉमर्स वेबसाइट पर Clearance Sale चल रही है। इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक्स और एक्सेसरीज पर 70 फीसद तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। यहां आपको कई ऐसे प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे जो डेली वर्क लाइफ में बेहद काम आते हैं। अगर आप अपने लिए माउज, कीबोर्ड, ट्राईपोड, वाई-फाई रिसीवर आदि जैसे प्रोडक्ट्स खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां हम आपको कुछ बढ़िया ऑफर्स की जानकारी दे रहे हैंं। यहां से आप इन प्रोडक्ट्स को 1,000 रुपये से कम में और 199 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद पाएंगे। तो चलिए जानते हैं इन डील्स के बारे में। में इन प्रोडक्ट्स पर मिल रहा डिस्काउंट: Targus KM600 AKM600AP Corporate USB Wired Keyboard & Mouse Bundle: इसकी MRP 1,599 रुपये है। वहीं, इसे 680 रुपये के डिस्काउंट के साथ 919 रुपये में खरीदा जा सकेगा। यह फुल साइज कीबोर्ड है। इसमें हाई डेफिनेशन 600 डीपीआई ऑप्टिकल सेंसर हैं जो माउज को परफेक्ट रिसपॉन्स देने में सक्षम हैं। FLiX (Beetel) Tone 210 Wired Headset with in-built Mic: इसकी MRP 549 रुपये है। वहीं, इसे 350 रुपये के डिस्काउंट के साथ 199 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसमें 14.2MM का पावरफुल ड्राइवर दिया गया है जो हाई-फाई साउंड एक्सपीरियंस और डीप बास के लिए काम आता है। इसमेंं इंटीग्रेटेड कॉल और वॉल्यूम कंट्रोल्स दिए गए हैं। यह एंड्रॉइड और iOS दोनों को सपोर्ट करता है। Photron STEDY 350 Tripod with Mobile Holder for Smartphone: इसकी MRP 990 रुपये है। वहीं, इसे 641 रुपये के डिस्काउंट के साथ 349 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसकी मैक्सिमम हाइट 1050mm है। इसका वजन 420 ग्राम है लेकि यह 2 किलो तक वजन सह सकता है। इसमें 4 ट्यूब सेक्शन दिए गए हैं। Celrax Wi-Fi Receiver: इसकी MRP 2,990 रुपये है। वहीं, इसे 2,291 रुपये के डिस्काउंट के साथ 219 रुपये में खरीदा जा सकेगा। यह ब्लूटूथ 2.0 से होता है। इसमें 150Mbps की स्पीड, 2.4Ghz क्लॉक स्पीड और 802.11B/G/N USB 2.0 वायरलेस वाई-फाई नेटवर्क एडप्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Amigo Nedis Portable Cooler Notebook Stand: इसकी MRP 1,299 रुपये है। वहीं, इसे 2,291 रुपये के डिस्काउंट के साथ 699 रुपये में खरीदा जा सकेगा। यह नोटबुक कूलर स्टैंड है। यह लैपटॉप की हाइट को बढ़ाने का काम भी करता है। साथ ही इसमें एडजस्टेबल हाइट एंगल दिए गए हैं।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3lcCnFS

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट