Motorola Edge 20 सीरीज से आखिरकार उठा पर्दा, 108MP कैमरे के साथ OLED डिस्प्ले

नई दिल्ली ने आखिरकार अपनी नई Edge 20 सीरीज से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने गुरुवार को , Edge 20 और Edge 20 Lite स्मार्टफोन्स का ऐलान किया। तीनों मॉडल्स में 108 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। मोटो के ये स्मार्टफोन्स दमदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ आते हैं। Motorola Edge 20 Pro, Edge 20 और Edge 20 Lite: कीमत व उपलब्धता एज 20 प्रो को 699 यूरो (करीब 61,700 रुपये), एज 20 को 499 यूरो (करीब 44,000 रुपये) में उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं एज 20 लाइट की कीमत 349.99 यूरो (करीब 30,900 रुपये) रखी गई है। इन तीनों फोन्स की बिक्री अगस्त में शुरू होगी। एज 20 प्रो डार्क ब्लू, वाइट और इंडिगो वीगन लीदर कलर में उपलब्ध कराया जाएगा। स्मार्टफोन फ्रॉस्टेड ऑनिक्स और फ्रॉस्टेड पर्ल जबकि एज 20 लाइट इलेक्ट्रिक ग्रेफाइट और लागून ग्रीन कलर में मिलेगा। Motorola Edge 20 Pro, Motorola Edge 20: स्पेसिफिकेशन्स मोटोरोला एज 20 प्रो इस सीरीज का सबसे प्रीमियम फोन है। इसमें 6.67 इंच 10-बिट ओलेड डिस्प्ले दी गई है जो ऐमजॉन HDR, HDR10+ सपॉर्ट करती है।। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ है। फोन में फ्रंट कैमरे के लिए डिस्प्ले पर बीच में पंच-होल दिया गया है। एज 20 में भी यही सारे फीचर्स मिलते हैं लेकिन डिस्प्ले Amazon HDR सपॉर्ट नहीं करती। मोटोरोला एज20 प्रो में स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर दिया गया है। फोन 12 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। इसमें टर्बो राइट और होस्ट अवेयर परफॉर्मेंस बूस्टर फीचर्स हैं। वहीं एज 20 स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर, 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। लेकिन इसमें फास्ट राइटिंग स्पीड और परफॉर्मेंस बूस्टर जैसे फीचर्स नहीं हैं। मोटोरोला एज 20 प्रो और एज 20 में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा मिलता है। एज 20 प्रो में 5x ऑप्टिकल ज़ूम और 50x सुपरज़ूम के साथ 8 मेगापिक्सल पेरिस्कोप कैमरा और 16 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा दिया गया है। प्रो मॉडल से 8K में शूटिंग की जा सकती है। वहीं मोटोरोला एज20 में 3x ऑप्टिकल ज़ूम और 30x सुपरज़ूम के साथ 8 मेगापिक्सल और 16 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा मिलता है। दोनों स्मार्टफोन्स में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है । मोटोरोला एज 20 प्रो में 4500mAh बैटरी जबकि एज 20 में 4000mAh बैटरी दी गई है। दोनों फोन्स 30 वाट टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करते हैं। दोनों हैंडसेट्स ऐंड्रॉयड 11 के साथ My UX स्किन सपॉर्ट करते हैं। Motorola Edge 20 Lite: स्पेसिफिकेशन्स में 6.67 इंच 10-बिट ओलेड डिस्प्ले है जो HDR10+ सपॉर्ट करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी प्रोसेसर दिया गया है। रैम 8 जीबी जबकि इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है। हैंडसेट में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। फोन में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा भी है। फोन में 32 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर भी मिलता है। मोटोरोला एज 20 प्रो और एज 20 में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। जबकि ए20 लाइट में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। हालांकि, फोन वाटर-रेजिस्टेंस, थिंकशील्ड सिक्सॉरिटी और वाई-फाई 6 जैसे फीचर्स दिए गए हैं। मोटोरोला एज 20 लाइट में 5000mAh बैटरी मिलती है और यह भी 30 वाट टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। फोन में ऐंड्रॉयड 11 के साथ My UX सपॉर्ट मिलता है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3lcBbSA

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट