सैमसंग के ये स्पेशल AC देखे आपने? Prime Day सेल में '2000 रुपये से कम' में हो जाएगा आपका, कमाल के हैं फीचर्स

नई दिल्ली को सबसे ज्यादा अपने बजट, फ्लैगशिप और मिड-रेंज स्मार्टफोन्स के लिए जाना जाता है। दक्षिण कोरियाई दिग्गज कई दूसरी कैटिगिरी में भी अपने प्रॉडक्ट्स ऑफर करती है। सैमसंग के एयर कंडीशनर की बात करें तो यहां काफी इनोवेटिव फीचर्स वाले प्रॉडक्ट कंपनी के पास मौजूद हैं। आज हम आपको बताएंगे सैमसंग के डेढ़ और 1 टन वाले कनवर्टिबल इनवर्टर स्पिलिट एसी के बारे में सबकुछ। सैमसंग के इन एसी को Prime Day 2021 सेल में बैंक ऑफर, एक्सचेंज ऑफर और नो-कॉस्ट ईएमआई के साथ लिया जा सकता है। Samsung 1.5 Ton 3 Star Inverter Split AC (Copper, Convertible 5 in 1, HD Filter, 2021 Model, Floral pattern, AR18AYLYATBNNA): 32,990 रुपये सैमसंग के इन 1.5 टन 3 स्टार इनवर्टर स्पिलिट एसी को ऐमजॉन प्राइम डे सेल में 32,990 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस कनवर्टिबल 5-इन-1 इनवर्टर स्पिलिट एसी पर 4,060 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी है। इस एसी को 1,833 रुपये प्रति महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी लेने का मौका है। यह स्पिलिट एसी इनवर्टर कंप्रेसर के साथ आता है और इसमें कूलिंग की अलग-अलग जरूरतों के हिसाब से 5 मोड दिए गए हैं। 3 स्टार रेटिंग वाले इस एसी में डिजिटल इनवर्टर टेक्नॉलजी, 100 प्रतिशत कॉपर कन्डेन्सर, वोल्टेज फ्लक्चुएशन प्रोटेक्टर, ईजी फिल्टर, ऑटो क्लीन, टर्बो कूलिंग, एंटी-बैक्टीरिया एचडी फिल्टर, ट्रिपल प्रोटेक्टर प्लस ऐंड स्मार्ट इंस्टॉलेशन जैसी खूबियां दी गई हैं। Samsung 1 Ton 4 Star Inverter Split AC (Copper, Convertible 5 in 1, HD Filter, 2021 Model, Floral pattern, AR12AYMYATBNNA, White): 31,990 रुपये सैमसंग के 1 टन वाले कनवर्टिबल 5-इन-1 एसी को 1,777 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई पर लिया जा सकता है। इस एसी पर 4,060 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी है। सेल में ICICI बैंक क्रेडिट/डेबिट कार्ड व EMI ट्रांजैक्शन के साथ यह एसी लेने पर 10 फीसदी इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा। इस स्पिलिट एसी को लेकर कंपनी का कहना है कि यह 110 स्क्वायर फीट तक के कमरे को ठंडा कर सकता है। 4 स्टार रेटिंग के साथ आने वाला यह एसी हाई-एनर्जी एफिशिएंसी के साथ आता है। इसमें R32 रेफ्रिजरेंट गैस का इस्तेमाल किया गया है। इस एसी में कॉपर कन्डेन्स कॉइल का इस्तेमाल किया गया है ताकि बेहतर कूलिंग मिल सके।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3wXARtm

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट