ओप्पो ने चुपचाप उठा दिया नए Oppo A93s 5G फोन से पर्दा, जानें कीमत और फीचर्स से जुड़ी हर डीटेल

नई दिल्ली ने चीन में बिना कोई लॉन्च इवेंट आयोजित किए नया ए93एस 5जी स्मार्टफोन चुपचाप लॉन्च कर दिया है। 5G स्मार्टफोन को किफायती दाम में पेश किया गया है और इसमें 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन में फुलएचडी+ डिस्प्ले और 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज जैसी खासियतें भी दी गई हैं। जानें फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स से जुड़ी हर जानकारी। Oppo A93s 5G: कीमत व उपलब्धता ओप्पो के इस फोन को चीन में 1,999 चीनी युआन (करीब 23,000 रुपये) में लॉन्च किया गया है। यह फोन पीच सोडा, समर नाइट गैलेक्सी और अर्ली समर कलर में लॉन्च किया गया है। डिवाइस की बिक्री चीन में 30 जुलाई से शुरू होगी। अभी चीन के बाहर दूसरे बाजारों में हैंडसेट की उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। Oppo A93s 5G: स्पेसिफिकेशन्स 5G स्मार्टफोन में पिछले साल लॉन्च हुए ओप्पो ए93 5G की झलक देखने को मिलती है। इस फोन में 6.5 इंच फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 600 निट्स है। ओप्पो ए93एस 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट दिया गया है। फोन में 8 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो ओप्पो ए93एस में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। फोन में सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है। ओप्पो ए93एस 5जी को पावर देने के लिए 5000mAh बैटरी दी गई है जो 18वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। हैवी गेम खेलने के दौरान फोन को ठंडा रखने के लिए फाइव-फोल्ड थ्री-डाइमेंशनल हीट डिसिपैशन सिस्टम दिया गया है। स्मार्टफोन फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है और इसमें फेस अनलॉक फीचर भी है। फोन ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड कलरओएस 11.1 के साथ आता है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2VeHzy4

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट