नई दिल्ली Amazon Prime Day 2021 को शुरू होने में बस चंद घंटे बचे हैं। ई-कॉमर्स दिग्गज ने इस सेल में मोबाइल फोन्स पर 40 फीसदी तक छूट देने का ऐलान किया है। कंपनी ने इस प्राइम डे सेल में स्मार्टफोन्स पर मिल रही डील्स और डिस्काउंट का खुलासा कर दिया है। आज हम आपको बता रहे हैं प्राइम डे 2021 सेल में शाओमी के तीन बजट स्मार्टफोन्स पर मिल रहे ऑफर्स के बारे में सबकुछ। जानें Redmi Note 10 Pro, Redmi 9 और Redmi 9 Power की कीमत व फीचर्स के बारे। Redmi Note 10 Pro: 17,999 रुपये Redmi Note 10 Pro स्मार्टफोन को ऐमजॉन प्राइम डे सेल में 3000 रुपये प्रति महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई पर लिया जा सकता है। इस फोन पर 13,400 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी है। सेल में ICICI क्रेडिट/डेबिट कार्ड और EMI ट्रांजैक्शन के जरिए लेने पर 10 फीसदी इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल जाएगा। रेडमी के इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 64 मेगापिक्सल क्वाड कैमरा सेटअप और 6.67 इंच फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन में 5020mAh बैटरी दी गई है। Redmi 9: 8,999 रुपये रेडमी 9 को ऐमजॉन सेल में 1,500 रुपये प्रति महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई पर खरीदा जा सकता है। फोन पर 8,500 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी है। सेल में हैंडसेट पर ICICI बैंक कार्ड ऑफर के साथ 10 फीसदी तक इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। फोन में 13 मेगापिक्सल व 2 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। हैंडसेट में 6.53 इंच एचडी+ मल्टी-टच डिस्प्ले, 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन में मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर और 5000mAh बैटरी मौजूद है। Redmi 9 Power: 10,999 रुपये रेडमी 9 पावर को 1,833 रुपये की कीमत पर लिया जा सकता है। फोन पर 10,300 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर है। हैंडसेट को प्राइम डे सेल में ICICI बैंक क्रेडिट/डेबिट कार्ड और ईएमआई ट्रांजैक्शन के साथ लेने पर 10 फीसदी इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा। रेडमी 9 पावर में 48 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 6.53 इंच फुलएचडी+ मल्टी-टच डिस्प्ले है। हैंडसेट में 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 6000Ah की बैटरी दी गई है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2ULdohV
0 Comments