Oppo Find X5, Find X5 Pro और Find X5 Lite लॉन्च, फीचर्स ऐसे जो होश उड़ा दें

नई दिल्ली। Find X5, Find X5 Pro और Find X5 Lite को लॉन्च कर दिया गया है। और Find X5 Pro दोनों ही Oppo MariSilicon X चिप के साथ आते हैं। इनमें कई खास फीचर्स भी दिए गए हैं। तो चलिए जानते हैं Oppo Find X5, Find X5 Pro और Find X5 Lite की कीमत, फीचर्स और उपलब्धता। इन्हें भारत में कब तक लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है। Oppo Find X5, Find X5 Pro और Find X5 Lite की कीमत: Oppo Find X5 के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 999 यानी करीब 84,500 रुपये है। वहीं, Find X5 Pro के 12GB और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 1,299 यानी करीब 1,09,900 रुपये है। Find X5 Lite की कीमत और उपलब्धता का खुलासा होना अभी बाकी है। Find X5 और Find X5 Pro 14 मार्च से उपलब्ध होंगे। दोनों फोन फिलहाल यूरोप में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं। Oppo Find X5 ब्लैक और व्हाइट कलर में पेश किया गया है। वहीं, Find X5 Pro में सिरेमिक व्हाइट और ग्लेज ब्लैक शेड्स आते हैं। Find X5 Lite की बात करें तो इसमें स्टारलाईट ब्लैक और स्टार्ट्रेल्स ब्लू कलर उपलब्ध कराए गए हैं। भारत में इन्हें कब तक लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है। Oppo Find X5 के फीचर्स: यह फोन एंड्रॉइड 12 पर ColorOS 12.1 की स्कीन के साथ आता है। इसमें 6.55 इंच का फुल-एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2400 है। यह फोन 8GB LPDDR5 रैम के साथ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 SoC से लैस है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 है। दूसरा 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 सेंसर और तीसरा 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर भी शामिल है। फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का Sony IMX615 सेल्फी कैमरा सेंसर दिया गया है। Oppo Find X5 में 256GB UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है जो एक्सपेंशन को सपोर्ट नहीं करता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ वी5.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन में 4800mAh की ड्यूल-सेल बैटरी दी गई है जो 80W SuperVOOC फास्ट वायर्ड चार्जिंग, 30W AirVOOC वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। के फीचर्स: यह फोन एंड्रॉइड 12 पर ColorOS 12.1 की स्कीन के साथ आता है। इसमें 6.70 इंच 10-बिट QHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1440x3216 है। यह फोन 12GB LPDDR5 रैम के साथ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 SoC से लैस है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 है। दूसरा 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 सेंसर और तीसरा 13 मेगापिक्सल का Samsung S5K3M5 सेंसर भी शामिल है। फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सोनी IMX709 सेल्फी कैमरा सेंसर दिया गया है। Oppo Find X5 में 256GB UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है जो एक्सपेंशन को सपोर्ट नहीं करता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ वी5.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन में 5000mAh की ड्यूल-सेल बैटरी दी गई है जो 80W SuperVOOC फास्ट वायर्ड चार्जिंग, 50W AirVOOC वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। के फीचर्स: यह फोन Android 11 पर ColorOS 12 पर काम करता है। इसमें 6.43 इंच का फुल-एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2400 है। यह फोनन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 900 SoC पर काम करता है। फोन में 8GB LPDDR4X रैम दी गई है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल शूटर और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। फोन के फ्रंट में 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर है, जिसमें f/2.4 लेंस है। Oppo Find X5 Lite में 256GB UFS 2.2 स्टोरेज है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ वी5.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। इसमें 4500mAh की ड्यूल-सेल बैटरी दी गई है जो 65W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/IZjW3EA

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट