नई दिल्ली। अपने प्लेटफॉर्म को सुविधाजनक बनाने के लिए रोजाना प्लेटफॉर्म में नए-नए फीचर एड करती रहती है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी लंबे समय से वॉयस मैसेज प्लेबैक स्पीड पर काम कर रही है। इससे वॉयस मैसेज की स्पीड को तेज-स्लो करके सुना जा सकेगा। इससे यह साफ हो पाएगा कि क्या मैसेज रिकॉर्ड किया गया है। अभी इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है। साफ तौर पर कहें तो इस फीचर के जरिए वॉयस मैसेज भेजने से पहले रिव्यू हो पाएगा। अभी ऐसा काम करता है ऑडियो मैसेज वाला फीचरअगर वर्तमान में इस फीचर की बात की जाए तो यूजर्स को अगर पर किसी को वॉयस मैसेज भेजना होता है तो उन्हें माइक बटन प्रेस अपनी आवाज रिकॉर्ड करनी पड़ती है। जब बटन को फ्री किया जाता है तो वॉयस मैसेज स्वचलित रूप से सेंड हो जाता है। जब कंपनी का नया फीचर आ जाएगा तो उसके बाद यूजर्स वॉयस मैसेज को भेजने से पहले एक बार खुद सुन पाएंगे। अब तक यूजर्स द्वारा रिकॉर्ड होने के बाद मैसेज डायरेक्ट भेज दिया जाता है। नए फीचर में कंपनी शामिल करेगा एक रिव्यू बटनअब फीचर के लिए कंपनी वॉट्सऐप में एक नया रिव्यू बटन शामिल करेगी। इस रिव्यू बटन पर टैप करने के बाद वॉयस मैसेज को सुन सकते हैं। जिससे यूजर्स यह तय कर पाएंगे कि मैसेज भेजना है या नहीं भेजना है। अब वॉट्सऐप में देख सकेंगे फोटो-वीडियो का बड़ा प्रिव्यूहाल ही में Whatsapp यूजर्स के लिए एक नया फीचर भी लाई है। इस नए फीचर के जरिए यूजर्स चैट में फोटो और वीडियो को पहले से ज्यादा बड़े आकार में देख पाएंगे। इससे पहले जब वॉट्सऐप में कोई भी तस्वीर सेंड की जाती थी तो उसका प्रीव्यू स्क्वायर शेप में होता था। अगर फोटो की लंबाई अधिक है तो प्रीव्यू में यह छोटी हो जाती थी। अब इन तस्वीर को बिना खोले भी पूरा देख सकेंगे। यानी कि फोटो जिस आकार की होगी तो उसका प्रीव्यू भी उसी आकार का होगा। अब जब वॉट्सऐप के नए फीचर आ जाएंगे तो उसके बाद यूजर्स को ऐप इस्तेमाल पर अधिक आनंद आएगा।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3aXygra
0 Comments