अब अल्कोहल लेकर नहीं बोल पाओगे- 'मैंने पी नहीं है', क्योंकि Apple वॉच का यह फीचर खोल देगा राज

नई दिल्ली। अगर आप लवर हैं और बेसब्री से नए वॉच का इंतजार रहे हैं, तो हम आपको बता रहे हैं कि इस नई एप्प्ल वॉच में किस तरह के फीचर्स आ सकते हैं। फरवरी 2021 में अमेरिका के पेटेंट और ट्रेडमार्क ऑफिस (USPTO) में एक 'एम्बिएंट सेंसर का इस्तेमाल करके परफॉर्मेंस इंहेंसमेंट के साथ डायनामिक एनवायरनमेंट में टेराएर्ट्ज स्पेक्ट्रोस्कोपी और इमेजिंग।' शीर्षक वाला पेटेंट दाखिल किया। इस पेटेंट से साफ हुआ कि हो सकता है Apple ब्लड शुगर रीडिंग पर काम करे। जिससे आगामी Apple Watch में ग्लूकोज लेवल रीडिंग वाला फीचर मिल सकता है। हाल ही में यूके बेस्ड हेल्थ टेक फर्म Rockley Photonics ने साफ किया है कि एप्पल बीते दो सालों से कंपनी से जुड़ा रहा है। यह कंपनी मुख्यतौर पर बल्ड ग्लूकोज लेवल ट्रैकिंग का काम करती है। संभावना यह है कि ये फीचर एप्पल वॉच में आएगा मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में SEC फाइलिंग में Rockley Photonics ने एप्पल को अपना काफी बड़ा ग्राहक बताया है। इससे साफ होता है कि एप्पल इस टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है और इसे अपनी डिवाइस में ला सकता है, जिसमें अधिक संभावना यह है कि ये फीचर एप्पल वॉच में आएगा। एप्पल पहले से ही अपनी वॉच में हार्ट रेट मॉनिटर और SpO2 मॉनिटर का फीचर देती है। अल्कोहल लेवल को ट्रैक करने पर भी फोकस
  • ब्लड ग्लूकोज लेवल ट्रैक करने के अलावा Rockley का ब्लड प्रेशर और अल्कोहल लेवल को ट्रैक करने पर भी फोकस कर रही है। यह उम्मीद की जा सकती है कि ये दोनों ही फीचर्स आगामी एप्पल वॉच में आ सकते हैं, लेकिन यह सिर्फ एक अनुमान मात्र ही है।
  • ब्लड प्रेशर को मापने से स्ट्रेस और एल्कोहल के सेवन को भी ट्रैक किया जा सकता है। ऐसे में इस कीमत को भी सही रखना काफी अहम कार्य होगा। बीते वर्ष Apple ने अपनी वॉच को दो सीरीज Watch 6 और Watch SE में पेश किया था। अब जल्द ही नए फीचर्स के साथ यूजर्स को एक प्रीमियम वॉच मिल सकती है, जिसमें एक अलग ही अनुभव मिलने वाला है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3eNExXp

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट