इंतजार खत्म! आखिरकार भारत आ गया धाकड़ Realme X7 Max 5G, जानें दाम व सारे फीचर्स

नई दिल्ली ने देश में सोमवार को आयोजित एक ऑनलाइन इवेंट में अपने नए प्रॉडक्ट्स लॉन्च कर दिए। इस इवेंट में 5G के अलावा Realme Smart TV Series से पर्दा उठाया गया। Realme X7 Max 5G स्मार्टफोन डाइमेंसिटी 1200 प्रोसेसर के साथ देश में लॉन्च होने वाला फोन है। फोन में 6.43 इंच 120 हर्ट्ज़ सैमसंग सुपर एमोलेड स्क्रीन दी गई है। इसके अलावा इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। Realme X7 Max: कीमत और उपलब्धता एक्स7 मैक्स 5G ऐस्टरॉइड ब्लैक, मर्क्यूरी सिल्वर और मिल्की वे कलर में मिलेगा। इसके 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 26,999 रुपये जबकि 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 29,999 रुपये रखी गई है। फोन फ्लिपकार्ट और रियलमी की वेबसाइट के अलावा ऑफलाइन स्टोर्स पर बिकेगा। स्मार्टफोन की बिक्री 4 जून से शुरू होगी। कंपनी ने इवेंट में बताया कि मिल्की वे कलर वेरियंट को कुछ दिनों बाद उपलब्ध कराया जाएगा। फ्लिपकार्ट के साथ पार्टनरशिप में रियलमी अपग्रेट प्रोग्राम के तहत फोन को खरीदने पर सिर्फ 70 फीसदी कॉस्ट यानी 18,999 रुपये में आप फोन ले पाएंगे। एक साल बाद या तो आप फोन की बची हुई कीमत अदा कर सकते हैं या चाहें तो लेटेस्ट एक्स सीरीज फ्लैगशिप के लिए 70 फीसदी पैसे देकर फोन अपग्रेड कर सकते हैं। Realme X7 Max: स्पेसिफिकेशन्स रियलमी एक्स7 मैक्स 5G में 6.43 इंच (2400×1080 पिक्सल) फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। फोन में 3 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200 प्रोसेसर है जो 6nm पर बेस्ड है। ग्राफिक्स के लिए ARM G77 MC9 GPU दिया गया है। रियलमी के इस स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम व 12 जीबी रैम के साथ 128 जीबी और 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। बात करें फोटोग्राफी की तो रियलमी एक्स7 मैक्स 5G में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा अपर्चर एफ/2.3 के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर भी हैं। फोन में सेल्फी के लिए अपर्चर एफ/2.5 के साथ 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है। स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। बता दें कि रियलमी ने इस फोन के लिए Asphalt 9 के साथ पार्टनरशिप की है। कंपनी एक हफ्ते तक चलने वाले ऑनलाइन ई-स्पोर्ट टाइम लिमिटेड इवेंट को 4 जून से लॉन्च करेगी। रियलमी का यह फोन ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड रियलमी यूआई 2.0 पर चलता है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 50 वाट फास्ट चार्जिंग के साथ 4500mAh बैटरी दी गई है। कंपनी का कहना है कि फोन 16 मिनट में 50 फीसदी चार्ज हो जाएगा। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 3.5 एमएम ऑडियो जैक, 5G, 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 एएक्स, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी और स्टीरियो स्पीकर्स, डॉल्बी एटमस, जैसे फीचर्स हैं। रियलमी एक्स7 मैक्स का डाइमेंशन 158.5 x 73.3x 8.4 मिलीमीटर और वज़न 179 ग्राम है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2TwXM0z

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट