नई दिल्ली। Book Via Phone Call: कोरोनावायरस से खुद को बचाने के लिए वैक्सीन बेहद ही महत्वपूर्ण है। लेकिन कई लोग आज भी वैक्सीन से वंचित हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि कई लोगों को वैक्सीनेशन के लिए स्लॉट नहीं मिल पा रहे हैं तो कई लोगों को इसे बुक करने का तरीका ही नहीं पता है। COVID-19 वैक्सीनेशन स्लॉट पिछले कुछ हफ्तों से 18 से 44 वर्ष की आयु के लोगों के लिए ओपन हैं। लेकिन इस वर्ग के लोगों के लिए वॉक-इन की सुविधा नहीं है। इन्हें पहले से अपॉइंटमेंट बुक करना होता है और उसके बाद ही वे COVID-19 वैक्सीन लगवा पाते हैं। इससे पहले तक CoWIN पोर्टल, Aarogya Setu ऐप और UMANG ऐप के जरिए COVID-19 वैक्सीन के लिए अपॉइंटमेंट बुक किया जा रहा था। लेकिन आज भी लोग ऐसे हैं जो यहां से अपॉइंटमेंट बुक नहीं करवा पा रहे हैं। इनमें खासतौर से ग्रामीण क्षेत्रों के लोग शामिल हैं। ऐसे में उन्हें राहत देते हुए भारत सरकार ने एक फोन कॉल के जरिए COVID-19 वैक्सीन स्लॉट की बुकिंग या रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को आसान बना दिया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) के प्रमुख आरएस शर्मा ने बताया कि हेल्पलाइन नंबर 1075 के जरिए COVID-19 वैक्सीन स्लॉट बुक करना संभव है। देखें ट्वीट: कॉल पर कैसे बुक करें COVID-19 वैक्सीनेशन स्लॉट:
- इसके लिए आपको सबसे पहले अपने फोन से 1075 हेल्पलाइन नंबर को डायल करना होगा।
- जब कॉल कनेक्ट हो जाए तो आपसे पूछा जाएगा कि आप CoWIN डिटेल्स के बारे में जानते हैं या वैक्सीन स्लॉट बुक करना चाहते हैं।
- अब आपको वैक्सीन स्लॉट बुक करने के लिए 2 नंबर प्रेस करना होगा। आपको अपने आपने पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंसर, पेंशन पासबुक, पासपोर्ट, वोटर आईडी या NPR स्मार्ट कार्ड रखना होगा
- इसके बाद रिप्रेसेंटेटिव के जरिए बताया गया प्रोसेस फॉलो करें। इसके बाद आपका वैक्सीन अपॉइंटमेंट बुक हो जाएगा।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3fB9PlX
0 Comments