अगर भारत ने Whatsapp बैन किया तो इन 5 देशों की लिस्ट में हो जाएगा शामिल, यहां भी नहीं चलता ये ऐप

नई दिल्ली। दुनिया की जानी-मानी लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के भारत में भी करोड़ों यूजर्स हैं। वॉट्सऐप आज के समय में जरूरत बन चुका है। इस साल की शुरुआत में नई प्राइवेसी पॉलिसी पेश करने के बाद वॉट्सऐप की बहुत किरकिरी हुई थी, उसके बाद यूजर्स ने नए इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप प्लेटफॉर्म को विकल्प तलाशना शुरू किया था। अब वॉट्सऐप और देश की सरकार के बीच नए IT नियमों को लेकर काफी घमासान मचा हुआ है। भारत सरकार ने फरवरी में नए आईटी नियमों को पेश किया था और उसकी भी निकल चुकी है। ऐसे में Whatsapp ने नए आईटी नियमों को लेकर कोर्ट में शिकायत दर्ज की थी। सरकार ने वॉट्सऐप को आदेश दिया था कि वह अपने प्लेटफॉर्म पर सबसे पहले मैसेज भेजने के वाले की जानकारी जरूरत पड़ने पर सरकार के साथ साझा करें, लेकिन वॉट्सऐप ने कहा कि ऐसा करना उसकी पॉलिसी के खिलाफ है, ऐसा करने से एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन टूट जाएगा। देश की सरकार ने बताया था कि फर्जी जानकारी साझा करने वाले असली या पहले सेंडर को ट्रैक करने से फर्जी न्यूज पर रोकथाम लगाई जाएगी। देश की सरकार के खिलाफ वॉट्सऐप ने हाई कोर्ट में शिकायत दर्ज की थी। उसमें बताया गया था कि इस नियम को 25 मई से लागू होने से रोका जाए, क्योंकि इसी दिन वॉट्सऐप के पास सरकार के नियम मानने का आखिरी दिन था। संचार, इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को बताया कि देश की सरकार अपने नागरिकों की प्राइवेसी के अधिकारों के संरक्षण के लिए काम करती है, मगर देश की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कानून पालन भी काफी जरूरी है और यह भी सरकार की अहम जिम्मेदारी है। अगले 15 दिनों में Whatsapp ने सरकार के नियमों को नहीं माना तो वह कार्य नहीं कर पाएगा। फिलहाल यह साफ नहीं हुआ है कि भारत में वॉट्सऐप को बैन किया जाएगा या नहीं। आज हम आपको ऐसे देशों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने Whatsapp को बैन किया है। 1. चीन: Whatsapp को चीन में 2017 में ही बैन कर दिया था। अब तक यह प्रतिबंध लागू है। चीन में वॉट्सऐप पर इसलिए प्रतिबंध लगाया गया था कि वहां पर कंटेंट पर कंट्रोल किया जाएगा, क्योंकि वॉट्सऐप की मजबूत एन्क्रिप्शन पॉलिसी के चलते यह मुमकिन नहीं था। वहीं चीन में वॉट्सऐप को इसलिए भी बैन किया गया था कि जिससे Wechat का प्रमोशन हो पाए। 2. उत्तर कोरिया: Whatsapp को उत्तर कोरिया में साल 2018 में बैन कर दिया गया था। यहां पर वॉट्सऐप अपनी मजबूत एन्क्रिप्शन पॉलिसी के चलते बैन हुआ था। वैसे तो नॉर्थ कोरिया में इंटरनेट संचालन भी नहीं है। 3. यूएई: यूएई में Whatsapp वीडियो कॉल और फेसटाइम नहीं चल सकता है। यहां पर वॉट्सऐप पर प्रतिबंध यूएई के स्थानीय टेलीकम्युनिकेशन और देश के रेवेन्यू को बढ़ाने के लिए किया गया था। 4. सीरिया: Whatsapp को सीरिया में बैन कर दिया गया था और यहां पर इसे एन्क्रिप्शन पॉलिसी के चलते बैन किया गया था। देश की सरकार के मुताबिक दुश्मन एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन पॉलिसी के चलते साजिश कर सकता है। 5. ईरान: ईरान में Whatsapp समेत कई मैसेजिंग ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया गया था। देश में इन्हें प्राइवेसी पॉलिसी के चलते बैन किया गया था। ईरान में साल 2019 में ट्विटर और फेसबुक पर भी बैन लगा दिया गया था।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3uBsJNY

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट