नई दिल्ली। दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में शुमार के सीईओ और को-फाउंडर अब ई-कॉमर्स कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के पद को 5 जुलाई से छोड़ने जा रहे हैं। इसी साल फरवरी में बेजोस ने अपने कर्मचारियों को पत्र लिखकर सीईओ के पद को छोड़ने के फैसले ने के बारे में बताया था। इस साल के थर्ड क्वार्टर में बेजोस कंपनी के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन का पद संभालेंगे। अब बेजोस की जगह Amazon के क्लाउड डिवीजन के हेड नए सीईओ बनेंगे। 5 जुलाई 1994 को हुई थी अमेजन की स्थापनासबसे खास बात यह है कि Amazon 5 जुलाई 1994 को स्थापित किया गया था और उसी तारीख पर अब बेजोस सीईओ के पद को छोड़ेंगे। वह इसको लेकर भावुक हैं, लेकिन नए पद को लेकर काफी उत्साहित भी हैं। पिछले तीन दशकों से बेजोस अमेजन से जुड़े हैं। बीते वर्ष सितंबर में वह दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने थे। एक ही दिन में 5.22 बिलियन डॉलर की ग्रोथ के बाद उनकी कुल संपत्ति 202 बिलियन डॉलर से ज्याद हो गई थी। उसके बाद बेजोस की जगह एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में काबिज हुए थे। बेजोस ने पत्र में कर्मचारियों से ये कहाकंपनी के पद को त्यागने का ऐलान करते हुए बेजोस ने अपने कर्मचारियों को पत्र में कहा था कि 'मैं यह बताते हुए काफी उत्साहित हूं कि इस साल के थर्ड क्वार्टर में Amazon बोर्ड के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन के पद पर आउंगा और एंडी जेसी सीईओ बनेंगे। एग्जीक्यूटिव चेयरमैन के तौर पर मैं अपनी एनर्जी और ध्यान नए प्रोडक्ट्स पर केंद्रित करना चाहता हूं। एंडी कंपनी में काफी लोकप्रिय हैं और अमेजन में जितने लंबे समय से मैं हूं उतने ही समय से वो भी हैं। वह एक बेहतरीन नेतृत्व करेंगे और मुझे उन पर पूरा भरोसा है।' 25+ ज्यादा सालों से अमेजन में काम कर रहे हैं जेसीबेजोस की जगह जेसी आएंगे जो कि 25 से ज्यादा सालों से अमेजन में काम कर रहे हैं। जेसी इस समय अमेजन के महत्वपूर्ण डिवीजन्स में से एक के हेड हैं। जेसी ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद 1997 में कंपनी से जुड़े थे। जेसी ने 2006 में की शुरुआत की थी। यह कंपनी लोगों, कंपनियों और सरकार को ऑन-डिमांड क्लाउड कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म और API उपलब्ध करवाती है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3uqwzcG
0 Comments