नई दिल्ली। सोशल मीडिया दिग्गज () अक्सर अपने यूजर्स के लिए कुछ न कुछ नया लेकर आती रहती है। हाल ही में फेसबुक ने इंस्टाग्राम () और फेसबुक (Facebook) यूजर्स के लिए नया फीचर की घोषणा की है, जिसमें पब्लिक लाइक काउंट को छिपाने का नया ऑप्शन शामिल किया जाएगा। इस फीचर के आने बाद अब आपको दूसरे लोगों की पोस्ट पर लाइक देख कर अपनी पोस्ट पर आने वाले लाइक्स के बीच तुलना करने की जरूरत नहीं होगी और आपको इसको लेकर ज्याद स्ट्रेस भी नहीं लेना पड़ेगा। अगर आप लाइक्स नंबर के इस खेल से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप फेसबुक और इंस्टाग्राम पर इस नए ऑप्शन का फायदा उठा सकते हैं। लाइक काउंट्स ऑप्शन को छिपा सकते हैंसोशल मीडिया के इस नए फीचर की बदौलत आप आप अपनी फीड में आने वाली सभी पोस्ट पर लाइक काउंट्स ऑप्शन को छिपा सकते हैं, जिससे आपको पता ही नहीं चलेगा कि किसकी पोस्ट पर कितने लाइक्स आए हैं। इसके अलावा आप अपनी पोस्ट से भी लाइक्स काउंट हटा सकते हैं, जिससे कोई दूसरा यह नहीं देख पाएगा कि आपकी पोस्ट पर कितने लाइक्स आए हैं। साफ शब्दों में कहा जाए तो इस नए फीचर की बदौलत आप सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो शेयर करने के बारे में ज्यादा ध्यान दे पाएंगे और यह नहीं सोचेंगे कि कितने लाइक्स मिले या आए हैं। कैसे इस्तेमाल होगा नया फीचरअगर आप अपनी पोस्ट से लाइक्स काउंट को छिपाना चाहते हैं तो आप पोस्ट शेयर करने से पहले उन्हें छिपा सकते हैं। वहीं अगर आपने पोस्ट डाल दी है तो आप उसके बाद भी इस सेटिंग को ऑन और ऑफ कर सकते हैं। अगले कुछ हफ्तों में यह नया फीचर सोशल मीडिया पर उपलब्ध हो जाएगा। इंस्टाग्राम ने यूजर्स पर छोड़ा छिपाने-दिखाने का ऑप्शनइंस्टाग्राम ने बताया कि हमने यह देखने के लिए लाइक काउंट्स छिपाने का फीचर टेस्ट किया कि क्या यह इंस्टाग्राम पर लोगों को प्रभावित कर सकता है। इस दौरान हमने यूजर्स और एक्सपर्ट से सुना कि लाइक काउंट्स न देखना कुछ लोगों के फायदेमंद था और वहीं कुछ लोगों के लिए यह बुरा था। लोग खासतौर पर ट्रेंडिंग या लोकप्रियता को जानने के लिए लाइक काउंट्स को ही चेक करते हैं। इसलिए हम आपको आपकी पसंद के हिसाब से इसे छिपाने और दिखाने का ऑप्शन दे रहे हैं।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3bXsrui
0 Comments