नई दिल्ली। अगर आपने अब तक इस सीजन में अपने लिए कोई कूलर नहीं खरीदा है और नया कूलर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपको मार्केट में मौजूद बेहतरीन कूलर्स के बारे में बता रहे हैं। यह समय नया कूलर खरीदने अपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है। भारतीय ऑनलाइन बाजार में Kenstar, Hindware , Mccoy, vistara, HIMALAYA और Symphony समेत कई कंपनियों के धांसू कूलर मौजूद हैं, जो AC जैसा मजा देने में सक्षम है। अगर आप बाजार में मौजूद कई सारे ऑप्शन के बीच कंफ्यूज हैं, तो यहां हम आपको 10 बेस्ट कूलर के बारे में बता रहे हैं... 1. Room/Personal Air CoolerKenstar का यह शानदार एयर कूलर 70 स्क्वायर फीट के एरिया को ठंडा कर सकता है। यह कूलर 10 फीट तक एयर फ्लो कर करता है। इस कूल की ऊंचाई 60 cm है। अगर क्षमता की बात की जाए तो इस कूलर में 12 लीटर पानी आता है। यह कूलर 50 W पावर कूलिंग करता है। इस पर्सनल कूलर में 2 स्पीड सेटिंग्स दी गई है। कीमत की बात की जाए तो इस कूलर की कीमत 4,950 रुपये है, जिसे 8 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 4,550 रुपये में खरीदा जा सकता है। 2. Room/Personal Air CoolerHindware Snowcrest का यह शानदार एयर कूलर 170 स्क्वायर फीट के एरिया को ठंडा कर सकता है। यह कूलर 25 फीट तक एयर फ्लो कर करता है। इस कूल की ऊंचाई 69 cm है। अगर क्षमता की बात की जाए तो इस कूलर में 17 लीटर पानी आता है। यह कूलर 165 W पावर कूलिंग करता है। इस पर्सनल कूलर में 3 स्पीड सेटिंग्स दी गई है। कीमत की बात की जाए तो इस कूलर की कीमत 8,990 रुपये है, जिसे 44 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 4,949 रुपये में खरीदा जा सकता है। 3. Mccoy 10 L Room/Personal Air CoolerMccoy का यह शानदार एयर कूलर 79 स्क्वायर फीट के एरिया को ठंडा कर सकता है। यह कूलर 15 फीट तक एयर फ्लो कर करता है। इस कूल की ऊंचाई 51.5 cm है। अगर क्षमता की बात की जाए तो इस कूलर में 10 लीटर पानी आता है। यह कूलर 80 W पावर कूलिंग करता है। इस पर्सनल कूलर में 3 स्पीड सेटिंग्स दी गई है। कीमत की बात की जाए तो इस कूलर की कीमत 4,990 रुपये है, जिसे 34 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 3,290 रुपये में खरीदा जा सकता है। 4. Croma 22 L Room/Personal Air CoolerCroma का यह शानदार एयर कूलर एक मध्यम आकार के कमरे को ठंडा कर सकता है। यह कूलर 28 फीट तक एयर फ्लो कर करता है। इस कूल की ऊंचाई 75.5 cm है। अगर क्षमता की बात की जाए तो इस कूलर में 22 लीटर पानी आता है। यह कूलर 155 W पावर कूलिंग करता है। इस पर्सनल कूलर में 3 स्पीड सेटिंग्स दी गई है। कीमत की बात की जाए तो इस कूलर की कीमत 6,990 रुपये है, जिसे 34 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 4,569 रुपये में खरीदा जा सकता है। 5. Tower Air Coolervistara का यह शानदार एयर कूलर 150 स्क्वायर फीट के एरिया को ठंडा कर सकता है। यह कूलर 35 फीट तक एयर फ्लो कर करता है। इस कूल की ऊंचाई 93 cm है। अगर क्षमता की बात की जाए तो इस कूलर में 13 लीटर पानी आता है। यह कूलर 160 W पावर कूलिंग करता है। इस पर्सनल कूलर में 3 स्पीड सेटिंग्स दी गई है। कीमत की बात की जाए तो इस कूलर की कीमत 8,900 रुपये है, जिसे 43 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 4,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। 6. Room/Personal Air CoolerCROMPTON का यह शानदार एयर कूलर 70 स्क्वायर फीट के एरिया को ठंडा कर सकता है। यह कूलर 10 फीट तक एयर फ्लो कर करता है। इस कूल की ऊंचाई 48 cm है। अगर क्षमता की बात की जाए तो इस कूलर में 7 लीटर पानी आता है। यह कूलर 90 W पावर कूलिंग करता है। इस पर्सनल कूलर में 3 स्पीड सेटिंग्स दी गई है। कीमत की बात की जाए तो इस कूलर की कीमत 4,000 रुपये है, जिसे 15 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 3,400 रुपये में खरीदा जा सकता है। 7. Room/Personal Air Cooler speedwel का यह शानदार एयर कूलर 20 स्क्वायर फीट के एरिया को ठंडा कर सकता है। यह कूलर 20 फीट तक एयर फ्लो कर करता है। इस कूल की ऊंचाई 70 cm है। अगर क्षमता की बात की जाए तो इस कूलर में 18 लीटर पानी आता है। यह कूलर 100 W पावर कूलिंग करता है। इस पर्सनल कूलर में 3 स्पीड सेटिंग्स दी गई है। कीमत की बात की जाए तो इस कूलर की कीमत 11,110 रुपये है, जिसे 61 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 4,326 रुपये में खरीदा जा सकता है। 8. Room/Personal Air CoolerHIMALAYA का यह शानदार एयर कूलर 250 स्क्वायर फीट के एरिया को ठंडा कर सकता है। यह कूलर 25 फीट तक एयर फ्लो कर करता है। इस कूल की ऊंचाई 82.5 cm है। अगर क्षमता की बात की जाए तो इस कूलर में 25 लीटर पानी आता है। यह कूलर 130 W पावर कूलिंग करता है। इस पर्सनल कूलर में 3 स्पीड सेटिंग्स दी गई है। कीमत की बात की जाए तो इस कूलर की कीमत 6,990 रुपये है, जिसे 35 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 4,490 रुपये में खरीदा जा सकता है। 9. Room/Personal Air CoolerFlipkart SmartBuy का यह शानदार एयर कूलर 150 स्क्वायर फीट के एरिया को ठंडा कर सकता है। यह कूलर 25 फीट तक एयर फ्लो कर करता है। इस कूल की ऊंचाई 70 cm है। अगर क्षमता की बात की जाए तो इस कूलर में 19 लीटर पानी आता है। यह कूलर 165 W पावर कूलिंग करता है। इस पर्सनल कूलर में 3 स्पीड सेटिंग्स दी गई है। कीमत की बात की जाए तो इस कूलर की कीमत 7,499 रुपये है, जिसे 33 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 4,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। 10. Room/Personal Air CoolerSymphony का यह शानदार एयर कूलर मध्यम आकार के कमरे को ठंडा कर सकता है। यह कूलर 25 फीट तक एयर फ्लो कर करता है। इस कूल की ऊंचाई 70.1 cm है। अगर क्षमता की बात की जाए तो इस कूलर में 17 लीटर पानी आता है। यह कूलर 105 W पावर कूलिंग करता है। इस पर्सनल कूलर में 3 स्पीड सेटिंग्स दी गई है। कीमत की बात की जाए तो इस कूलर की कीमत 4,999 रुपये है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3c5TrI6
0 Comments