कल से बंद हो रही है Google Photos की Free Storage, ये हैं किफायती टॉप 4 विकल्प

नई दिल्ली। : कल से का अनलिमिटेड स्टोरेज फीचर खत्म हो रहा है। इसके बाद आपको हाई-क्वालिटी फोटोज या वीडियोज को अपलोड करने के लिए Google One का सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा। यूजर्स का जितना भी डाटा पहले से क्लाउड पर मौजूद है वह इस 15GB से अलग होगा। Google One के सब्सक्रिप्शन की कीमत की बात करें तो 100 जीबी स्टेस के लिए यूजर्स को 130 रुपये प्रति महीना देना होगा। वहीं, एक वर्ष के लिए 1,300 रुपये का शुल्क देना होगा। इसके अलावा 200 जीबी स्टेस के लिए यूजर्स को 210 रुपये प्रति महीना देना होगा। वहीं, एक वर्ष के लिए 2,100 रुपये का शुल्क देना होगा। 2 टीबी स्टेस के लिए 650 रुपये प्रति महीना देना होगा। वहीं, एक वर्ष के लिए 6,500 रुपये का शुल्क देना होगा। 10 टीबी के लिए यूजर्स को 3,250 रुपये का शुल्क देना होगा। हालांकि, Google One के अलावा और भी कई विकल्प मार्केट में मौजूद हैं जिनका इस्ताल आप कर सकते हैं। यहां हम आपको ऐसे ही विकल्पों की जानकारी दे रहे हैं जिन्हें Google One के विकल्प के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। DigiBoxx: यह एक क्लाउड स्टोरेज प्लेटफॉर्म है जो 20 जीबी फ्री स्पेस उपलब्ध कराता है। यह जीमेल इंटीग्रेशन, अनलिमिटेड एक्सटर्नल कॉलेब्रेशन और एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन भी उपलब्ध कराता है। का बेसिक प्लान 30 रुपये प्रति महीने का है जिसमें 100 जीबी स्टोरेज उपलब्ध कराई जाती है। वहीं, इसका वार्षिक प्लान 360 रुपये का है। Degoo: यह 100 जीबी फ्री क्लाउड स्पेस उपलब्ध कराता है। कंपनी का दावा है कि यहां पर मौजूद फाइल्स एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होती हैं। इसके 500 जीबी स्टोरेज वाले प्लान की कीमत 2.99 डॉलर यानी करीब 220 रुपये है। वहीं, इसके 10 टीबी प्लान की कीमत 9.99 डॉलर यानी करीब 735 रुपये है। यह कीमत प्रति महीने पर आधारित हैं। बता दें कि इसका फ्री वर्जन विज्ञापनों के साथ आता है। वहींं, विज्ञापन रहित सर्विस के लिए पेड क्लाउड सर्विस लेनी होगी। Microsoft OneDrive: यह माइक्रोसॉफ्ट की क्लाउड स्टोरेज सर्विस है। यह ऑटो बैक-अप, ऑटो-सिंकिग जैसे फीचर्स उपलब्ध कराती है। इसमें 5 जीबी ही फ्री स्टोरेज दी जाती है। वहीं, 100 जीबी स्टोरेज 140 रुपये प्रति महीने के शुल्क पर ली जा सकती है। वहीं, अगर आपके पास Microsoft 365 सब्सक्रिप्शन है तो आपको अलग से OneDrive सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि इसमें आपको 1 टीबी की फ्री स्टोरेज मिलती है। और : आप iCloud प्लान्स या Apple One बंडल्ड सब्सक्रिप्शन सर्विस में से कोई भी ले सकते हैं। Apple One में आपको iCloud स्टोरेज के साथ-साथ Apple Arcade, TV+ और Music का एक्सेस भी दिया जाता है। iCloud स्टोरेज प्लान 75 रुपये का जिसमें 50 जीबी स्टोरेज दी जाती है। वहीं, 200 जीबी के लिए 219 रुपये और 2 टीबी के लिए 749 रुपये देना होगा। ये शुल्क प्रति महीने का है। Apple One की बात करें तो 50 जीबी के लिए 195 रुपये प्रति महीने देने होंगे। वहीं, 200 जीबी स्टोरेज के लिए 365 रुपये का शुल्क प्रति महीना देना होगा।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2SKap7T

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट