
नई दिल्ली Samsung अपनी पॉप्युलर गैलेक्सी A सीरीज के तहत नए स्मार्टफोन Galaxy A82 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कुछ दिन पहले यह फोन बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच के अलावा Bluetooth SIG के डेटाबेस में भी नजर आया था। टिप्स्टर मुकुल शर्मा की मानें तो यह फोन अब गूगल प्ले कंसोल पर भी लिस्ट हो गया है। इस लिस्टिंग में फोन के फ्रंट डिजाइन के साथ ही कुछ अहम स्पेसिफिकेशन्स का पता चल गया है। स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर से लैस है फोन गूगल प्ले कंसोल की लिस्टिंग के अनुसार इस फोन में पंच-होल डिजाइन डिस्प्ले मिलेगा। लिस्टिंग में जो फोन नजर आ रहा है, वह गैलेक्सी A82 है या नहीं, इस बारे में अभी पक्के तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता। गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार यह फोन 4जीबी रैम से लैस है। वहीं, गूगल प्ले कंसोल की मानें तो फोन में क्वालकॉम का SM8150P चिपसेट दिया गया है। SM8150P मॉडल नंबर चिपसेट इस बात को कन्फर्म करता है कि फोन में स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर दिया गया है। ऐंड्रॉयड 11 ओएस और ब्लूटूथ 5.0 डिस्प्ले की बात करें तो इस फोन में 450ppi और 1080x2400 पिक्सल रेजॉलूशन वाली स्क्रीन मिलेगी। ओएस की जहां तक बात है तो फोन में प्री-इंस्टॉल्ड ऐंड्रॉयड 11 ओएस मिलेगा। ब्लूटूथ SIG लिस्टिंग से यह भी कन्फर्म हो चुका है कि फोन में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है। मिल सकता है 64 मेगापिक्सल का कैमरा माना जा रहा है कि कंपनी इस फोन को गैलेक्सी A80 के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर लॉन्च कर सकती है। हाल में आई एक और रिपोर्ट में दावा किया गया है कि गैलेक्सी A82 में फटॉग्रफी के लिए Sony IMX686 सेंसर से लैस 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। पॉप्युलर टिप्स्टर इवान ब्लास ने भी दावा किया है कि यह फोन ड्यूल यूज कैमरा के साथ आएगा। इस फोन को कंपनी इसी साल जून-जुलाई के आसपास लॉन्च कर सकती है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/39AC2pQ
0 Comments