
नई दिल्ली Poco X3 Pro की पहली सेल 6 अप्रैल को है। सेल से पहले कंपनी यूजर्स को लुभाने के लिए जबर्दस्त ऑफर (अपग्रेड प्रोग्राम) लेकर आई है। इसके तहत यूजर पोको X3 प्रो को 7 हजार रुपये कम में खरीद सकते हैं। कंपनी का यह ऑफर उन यूजर्स के लिए है, जो पोको F1 स्मार्टफोन यूज कर रहे हैं। इस अपग्रेड ऑफर के तहत यूजर्स को पोको F1 एक्सचेंज करने पर 7 हजार रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इतना ही नहीं, अगर आप फ्लिपकार्ट से इस फोन को खरीदते वक्त ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो आपको 1 हजार रुपये के इंस्टैंट डिस्काउंट का भी फायदा मिलेगा। दोनों ऑफर के साथ पोको X3 प्रो स्मार्टफोन आपको 8 हजार रुपये सस्ता मिलेगा। पोको X3 प्रो के 6जीबी रैम वाले वेरियंट की कीमत 18,999 रुपये है। दोनों ऑफर के साथ यह फोन आप 10,999 रुपये में खरीद सकेंगे। वहीं, 20,999 रुपये की कीमत वाले इस फोन के 8जीबी रैम वेरियंट को अपग्रेड प्रोग्राम और ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड डिस्काउंट के साथ 12,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। पोको X3 प्रो के फीचर और स्पेसिफिकेशन फोन में 1080x2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। IP53 रेटिंग वाले इस फोन में आपको पंच-होल डिजाइन डिस्प्ले मिलेगा। फोन के बेजल्स पतले हैं और यह साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। 8जीबी तक की रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 860 चिपसेट दिया गया है। फटॉग्रफी के लिए फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ चार कैमरे दिए गए हैं। इनमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ शूटर भी शामिल है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5,160mAh की बैटरी दी गई है, जो 33 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है। ओएस की बात करें तो इस फोन में आपको ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड MIUI 12 मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एनएफसी, हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-C पोर्ट दिया गया है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2Of6H4x
0 Comments