60 हजार रुपये से ज्यादा में लॉन्च हुई Casio G-Shock Rugged Smartwatch, देखें क्या है खास?

नई दिल्ली। जापान की पॉपुलर इलेक्ट्रोनिक्स कंपनी Casio ने एक खास स्मार्टवॉच Casio G-Shock GSW-H1000 लॉन्च की है, जो गूगल के Wear OS से लैस है और इसमें फीचर्स की भरमार है। केसियो की इस Rugged Smartwatch को 200 मीटर अंडरवॉटर तक इस्तेमाल कर सकते हैं। Casio G-Shock GSW-H1000 को ब्रिटेन में करीब 60,600 रुपये और अमेरिका में करीब 51,300 रुपये में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टवॉच की अगले महीने बिक्री शुरू हो जाएगी। भारत में भी इस स्मार्टवॉच को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। आइए, आपको बताते हैं कि केसियो की इस स्मार्टवॉच में ऐसी क्या खास बात है जो इसकी कीमत इतनी ज्यादा है? ये भी पढ़ें- मोनोक्रोम डिस्प्ले भीCasio G-Shock GSW-H1000 स्मार्टवॉच में कलर एलसीडी डिस्प्ले है, जो हमेशा ऑन रहने वाला है। इसमें आप मैप और सेंसर डेटा भी एचडी मोड में देख सकते हैं। इस स्मार्टवॉच की खूबियों की बात करें तो इसमें 1.2 इंच का टचस्क्रीन डुअल लेयर डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 360x360 पिक्सल है। इसमें मोनोक्रोम डिस्प्ले भी है। इस स्मार्टवॉच को आप ऐंड्रॉयड के साथ ही आईओएस डिवाइस से भी कनेक्ट कर सकते हैं, जिसके बाद आप कॉल अलर्ट और नोटिफिकेशंस समेत अन्य स्मार्ट फीचर्स का लाभ उठा सकते हैं। केसियो की इस स्मार्टवॉच में एयर प्रेसर और अल्टीट्यूड सेंसर के साथ ही कंपास सेंसर, गायरोमीटर, एक्सेलेरोमीटर और हार्ट रेट सेंसर समेत कई धांसू फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें- फीचर्स और बैटरीCasio G-Shock GSW-H1000 smartwatch में 15 आउटडोर एक्टिविटी मोड्स के साथ ही 24 इनडोर वर्कआउट मोड भी हैं और आप केसियो ऐप के जरिये अपनी डेली एक्टिविटी को ट्रैक कर सकते हैं। केसियो की इस वॉच की बैटरी लाइफ की बात करें तो इसको फुल चार्ज होने में करीब 3 घंटे लगते हैं और आप इसे अगर कलर डिस्प्ले मोड ऑन करके नॉर्मल यूज करेंगे तो यह स्मार्टवॉट करीब 40 घंटे चलेगी। वहीं मोनोक्रोम टीएफटी डिस्प्ले के मल्टी टाइमपीस मोड में इस्तेमाल करेंगे तो इसकी बैटरी एक महीने से ज्यादा चलेगी। इस स्मार्टवॉच का वजन रिस्टबैंड के साथ 103 ग्राम है। ये भी पढ़ें-


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/39AfJk4

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट