नई दिल्ली WhatsApp अपने करोड़ों यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर लाता है। इसी कड़ी में कंपनी अब वॉट्सऐप में 'self-destructing photos' फीचर देने की तैयारी कर रही है। इस फीचर के आने से यूजर्स की प्रिवेसी में काफी सुधार होने की उम्मीद है। कंपनी ने कुछ दिन पहले disappearing message नाम का फीचर रोलआउट किया था। माना जा रहा है कि नया फीचर भी इसी पर आधारित होगा। ऐंड्रॉयड और iOS के लिए आएगा फीचर वॉट्सऐप से जुड़े अपडेट को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने बताया कि यह फीचर काफी हद तक इंस्टाग्राम डायरेक्ट जैसा हो सकता है। वॉट्सऐप का नया फीचर ऐंड्रॉयड के साथ ही iOS यूजर्स के लिए भी रोलआउट किया जाएगा। WABetaInfo ने अपने ट्वीट में बताया कि सेल्फ-डिस्ट्रक्टिंग फोटोज को वॉट्सऐप चैट से डिवाइस में एक्सपोर्ट नहीं किया जा सकेगा। नहीं मिलेगा 'स्क्रीनशॉट डिटेक्शन' कंपनी इस फीचर को बिना 'स्क्रीनशॉट डिटेक्शन' के ऑफर कर सकती है। स्क्रीनशॉट डिटेक्शन के न होने से वॉट्सऐप के इस नए फीचर का कोई खास फायदा नहीं होगा क्योंकि चैट में रिसीव हुए फोटो का स्क्रीनशॉट लिया जा सकेगा। जल्द लॉन्च हो सकता है नया फीचर वॉट्सऐप का सेल्फ-डिस्ट्रक्टिंग फीचर जल्द रोलआउट किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी की तरफ से रिलीज डेट के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। कंपनी अभी इस फीचर की टेस्टिंग कर रही है ताकि यूजर्स की प्रिवेसी को और बेहतर किया जा सके। सिग्नल और टेलिग्राम में पहले से मौजूद वॉट्सऐप का यह फीचर Signal के 'view once' फीचर की तरह हो सकता है। इसमें मीडिया शेयरिंग की सेटिंग में ऑप्शन मिलता है जिसके इनेबल होने पर भेजा गया फोटो या फोटो ओपन होने के बाद ऑटोमैटिकली डिलीट हो जाता है। वहीं, टेलिग्राम पर यह फीचर काफी समय से मौजूद है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3rdqobd
0 Comments