नई दिल्ली स्मार्टफोन 5 मार्च को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसी दिन फोन की बिक्री भी शुरू हो जाएगी। इंडिया की वेबसाइट पर फोन के लिए माइक्रोसाइट बना दी गई है। इससे हैंडसेट की लॉन्च और सेल डेट का खुलासा हुआ है। फोन को रूस और ब्रिटेन में 4G और 5G वेरियंट में लॉन्च किया गया है। दोनों वेरियंट्स में 5000mAh बैटरी दी गई है जो 15वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। की माइक्रोसाइट पर फोन के अहम स्पेसिफिकेशन्स का जिक्र किया गया है। इस पर एक फॉर्म भी है जिसे फोन को खरीदने के इच्छुक लोग भर सकते हैं। फोन के लॉन्च होने पर उन्हें नोटिफिकेशन भेजकर जानकारी दी जाएगी। गौर करने वाली बात है कि स्पेसिफिकेशन्स में दक्षिण कोरियाई कंपनी ने 5G का जिक्र नहीं किया है, इसलिए उम्मीद है कि देश में 5 मार्च को 4G वेरियंट ही लॉन्च किया जाएगा। याद दिला दें कि सैमसंग गैलेक्सी ए32 5G का सपॉर्ट पेज हाल ही में लाइव हुआ था। इससे संकेत मिले थे कि फोन का 5G वेरियंट देश में एंट्री कर सकता है। Galaxy A32: स्पेसिफिकेशन्स सैमसंग गैलेक्सी ए32 में 6.4 इंच फुल एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) सुपर एमोलेड इनफिनिटी-यू डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, हालांकि सैमसंग ने प्रोसेसर के नाम का खुलासा नहीं किया है। फोन को रूस में मीडियाटेक हीलियो G80 और 4 जीबी रैम के साथ लॉन्च किया गया था। भारत में हैंडसेट को 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। हैंडसेट की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। बात करें कैमरे की तो सैमसंग गैलेक्सी ए32 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है। फोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल, 5 मेगापिक्सल मैक्रो और 5 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर हो सकता है। रूस में लॉन्च हुए वेरियंट में चौथा सेंसर 2 मेगापिक्सल है। हैंडसेट में आगे की तरफ अपर्चर एफ/2.2 के साथ 20 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। बैटरी की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी ए32 4G में 5000mAh बैटरी दी गई है जो 15वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। फोन में अंडर-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर है। हैंडसेट ऑसम ब्लैक, ऑसम ब्लू, ऑसम वॉयलट और ऑसम वाइट कलर में उपलब्ध होगा।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2ZXYXGn
0 Comments