नई दिल्ली शाओमी का लोकप्रिय हैंडसेट है। बजट दाम में आने वाले इस फोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो बढ़िया मौका है। ऐमजॉन इंडिया पर फोन को छूट के साथ उपलब्ध कराया गया है। क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। 9 Power: कीमत व ऑफर्स रेडमी 9 पावर के 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत 10,999 रुपये जबकि 4 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत 11,999 रुपये है। वहीं नया 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। ऐमजॉन से एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड और ईएमआई ट्रांजैक्शन के जरिए फोन खरीदने पर 750 रुपये की छूट मिलेगी। Redmi 9 Power: स्पेसिफिकेशन्स रेडमी 9 पावर में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। रियर कैमरा नाइट मोड, HDR और Pro मोड सपॉर्ट करता है। फोन में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। हैंडसेट ब्लेज़िंग ब्लू, इलेक्ट्रिक ग्रीन, फेयरी रेड और माइटली ब्लैक कलर में मिलता है। रेडमी के इस स्मार्टफोन में 6.53 इंच फुल एचडी+ स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 394 पीपीआई और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन में 4 जीबी रैम, 6 जीबी रैम व 64 जीबी और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन ड्यूल सिम सपॉर्ट करता है। रेडमी 9 पावर में ऐंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। हैंडसेट में 2 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए 6000mAh बैटरी दी गई है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G IR ब्लास्टर, जीपीएस, ग्लोनास, 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी वाई-फाई, यूएसबी 2.0 और ब्लूटूथ 5.0 जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स हैं। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में इन्फ्रारेड, एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, जीपीएस और प्रॉक्सिमिटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3sJNF4D
0 Comments