itel जल्द लॉन्च करेगी नए Android Smart TV, कीमत कम और फीचर्स बेमिसाल

चीन की जानी-मानी इलेक्ट्रॉनिक कंपनी itel जल्द ही भारतीय बाजार में नए एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी को लॉन्च करने का प्लान बना रही है। बीते वर्ष कंपनी ने भारतीय बाजार में जो टीवी लॉन्च किए हैं उन्हें यूजर्स ने काफी पसंद किया था। अब इसी दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए कंपनी अपने टीवी पोर्टफोलियो में विस्तार कर रही है। यह पता चला है कि कंपनी भारत में मार्च महीने में अपनी एंड्रॉयड टीवी (Android ) की लेटेस्ट रेंज को लॉन्च करेगी। मीडिया सोर्स से पता चला है कि जल्द लॉन्च होने वाले टीवी बेहतर फीचर्स से लैस होंगे जैसे कि फ्रैमलेस प्रीमियम आईडी डिजाइन, हायर निट्स के साथ अल्ट्रा-ब्राइट डिस्प्ले, डॉल्बी ऑडियो के जरिए पावरफुल साउंड क्वालिटी आदि मिलेगा। आकार: आकार की बात करें तो जल्द लॉन्च होने वाले ये एंड्रॉयड सर्टिफाइड टीवी शुरुआत में 32 इंच और 43 इंच में लॉन्च होने की उम्मीद है। वहीं बाद में ये एंड्रॉयड टीवी 55-इंच में लॉन्च होंगे। कीमत: टेक्नोलॉजी को ज्यादा बेहतरीन और लोगों के लिए अधिक सुलभ और सस्ती बनाने के itel के विजन को देखते हुए इन जल्द लॉन्च होने वाले एंड्रॉयड टीवी की कीमत सस्ती हो सकती है। ये टीवी ज्यादा ट्रेंडी और सुपीरियर टेक्नोलॉजी फीचर्स के साथ लोड होकर आएंगे। इन कंपनियों से है टक्कर: भारत में itel के आगामी लॉन्च होने वाले एंड्रॉयड टीवी सीरीज का मुकाबला इस सेगमेंट में MI, Realme और TCL जैसे ब्रांडों को टीवी से हो सकता है, जिसमें इन्हें कड़ी टक्कर मिलने वाली है। किफायती दाम और कंपनी के मूल्यों से लैस itel का नया प्रोडक्ट पोर्टफोलियो भारत में 7 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों को अपनी कंपनी से जोड़ने में कामयाब हो सकता है। कंपनी लेटेस्ट लॉन्च करने वाले एंड्रॉयड टीवी में ग्राहकों को सुपीरियर टेक्नलोॉजी प्रदान करना चाहती है, जिसके साथ परफेक्ट एंटरनेटमेंट एक्सपीरियरंस के साथ बेहतर और सुपीरियर लाइफ प्रदान करना चाहती है। itel कंपनी पहले से ही स्मार्टफोन और फीचर फोन दोनों ही सेगमेंट में खुद को साबित कर चुका है। हाल ही में आए CMR सर्वे के मुताबिक itel को 7 हजार सेगमेंट में सबसे भरोसोमंद ब्रांड माना गया है और 5 हजार से कम वाले सेगमेंट में लीडरशिप निभा रहा है। Itel A47: स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Itel A47 में 5.50 इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 720*1440 पिक्सल है। प्रोसेसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 1.4 MHz क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज की बात करें इस स्मार्टफोन में 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। कैमरा सेटअप की बता करें तो Itel A47 में 5 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा दिय गया है। वहीं सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन Android 9 Pie (Go Edition) पर काम करता है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 3020mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में वाई-फाई और ब्लूटूथ दी गई है। सेंसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में फेस अनलॉक, फिंगरप्रिंट सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर सेंसर और एंबियंट लाइट सेंसर दिया गया है। भारतीय बाजार में फिलहाल Itel के ये स्मार्ट टीवी मौजूद हैं: Itel C3210IE HD Internet TV: स्पेशिफिकेशन की बात करें तो इस टीवी में 32 इंच की डिस्प्ले दी गई है। यह स्मार्ट टीवी Linux पर काम करता है। इस टीवी में दो स्पीकर दिए गए हैं। साउंड सिस्टम की बात करें तो इसमें Dolby Audio दिया गया है। Itel I32101IE HD Smart TV: स्पेशिफिकेशन की बात करें तो इस टीवी में 32 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इस टीवी में क्वाड कोर Cortex A53 प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज दी गई है। यह स्मार्ट टीवी Youtube और Netflix जैसी ऐप्स को सपोर्ट करता है। यह स्मार्ट टीवी SmartOS 9.0 पर काम करता है। साउंड सिस्टम की बात करें तो इसमें Dolby Audio दिया गया है।कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 3 HDMI पोर्ट, 2 यूएसबी पोर्ट और वाईफाई दिया गया है। Itel I5514IE HD Smart TV: स्पेशिफिकेशन की बात करें तो इस टीवी में 55 इंच की डिस्प्ले दी गई है। यह स्मार्ट टीवी का रेजोल्यूशन 4के है। साउंड सिस्टम की बात करें तो इसमें Dolby Audio दिया गया है और स्पीकर आउटपुट 20W तक है। इस टीवी में क्वाड कोर Cortex A53 प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 1.5 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज दी गई है। यह स्मार्ट टीवी Youtube और Netflix जैसी ऐप्स को सपोर्ट करता है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो इस टीवी में SmartOS 9.0 दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 3 HDMI पोर्ट, 2 यूएसबी पोर्ट और वाईफाई दिया गया है। इसमें Gaia और NetRange ऐप स्टोर है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3q7BhtQ

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट