जानी-मानी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme जल्द ही नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। यह Realme की सी-सीरीज नया स्मार्टफोन होगा। यह जनवरी में लॉन्च किए गए C20 से ऊपर आएगा। अब हाल ही में पता चला है कि इस स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेशिफिकेशन कैसे हो सकते हैं। ऑफिशियल पोस्टर के जरिए Realme ने नए स्मार्टफोन C21 की लॉन्च को 5 मार्च के लिए कंफर्म किया है। फिलहाल यह स्मार्टफोन मलेशिया में लॉन्च किया जाएगा, लेकिन यह स्मार्टफोन अन्य देशों में कब उपलब्ध होगे इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। वैसे तो पोस्टर में इस स्मार्टफोन के स्पेशिफिकेशन का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन Alibaba की ई-कॉमर्स वेबसाइट पर इस स्मार्टफोन के कुछ फीचर्स का खुलासा हुआ है। Realme C21 में के मुकाबले ज्यादा फीचर्स हो सकते हैं। जैसे Realme C21 में 4 जीबी रैम हो सकती है, जबकि Realme C20 में 2GB रैम है। इस स्मार्टफोन को मलेशिया में लॉन्च किया जाएगा। भारत में कुछ समय पहले Realme ने C11, C12 और C15 को लॉन्च किया था। कंपनी ने C17 को बांग्लादेश में लॉन्च किया और C20 को वियतनाम में लॉन्च किया था। रियलमी C21 के रियर में स्पीकर दिया गया है जो कि डायमंड-कट डिजाइन में है जो कि Realme C20 में भी देखा गया है। स्मार्टफोन के रियर में कैमरा स्क्वार शेफ्ड मॉड्यूल में होगा। जिसके साथ में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जाएगा। वॉल्यूम रॉकर समेत सभी बटन स्मार्टफोन के दाईं ओर में दिए गए हैं। कलर ऑप्शन की बात करें तो C21 ब्लैक और ब्लू जैसे दो कलर वेरिएंट में उपलब्ध हो सकता है। स्पेशिफिकेशन: स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Realme C21 में 6.52 इंच LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720x1600 पिक्सल है। इसका ऑस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 89.5 प्रतिशत है। इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले के टॉप में वाटर ड्रॉप स्टाइल नॉच दिया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार इस डिस्प्ले में 90Hz या हायर रिफ्रेश रेट हो सकता है। प्रोसेसर की बात करें तो Realme C21 में MediaTek Helio G35 प्रोसेसर दिया जाएगा। स्टोरेज की बात करें तो 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। बैटरी बैकअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 10W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कैमरा और कनेक्टिविटी: कैमरा सेटअप की बात करें तो Realme C21 पहला 13 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा, दूसरा 2 मेगापिक्सल ऑक्सिलेरी कैमरा और तीसरा 2 मेगापिक्सल का ऑक्सिलेरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिसए इस स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। कनेक्टिविटी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 3.5mm हैडफोन जैक, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, 2 नेनो साइज सिम कार्ड स्लॉट, 4G, जीपीएस, वाई-फाई और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कीमत: कीमत की बात की जाए तो Realme C21 की कीमत करीब 11,200 रुपये हो सकती है, लेकिन इसकी असली कीमत की जानकारी के लिए 5 मार्च तक ऑफिशियल अनाउंसमेंट तक इंतजार करना ज्यादा बेहतर है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3sJxbtp
0 Comments