PUBG Mobile India: भारत वापसी की ओर इशारा, यूजर्स को मिलेगा हिंदी सपोर्ट!

India: भारत में PUBG गेम को बैन कर दिया गया है। इसे दोबारा भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं इसकी आधिकारिक जानकारी फिलहाल कंपनी द्वारा नहीं दी गई है। ऐसे में इसके दोबारा लॉन्च पर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। वहीं, भारत सरकार इस गेम को लेकर कड़ा रुख अपना रही है। आपको बता दें कि जब भारत से गेम को बैन किया गया था तब PUBG Corporation ने PUBG Mobile के भारत ऑपरेशन की भागदौड़ चीन की कंपनी Tencent से ले ली थी। इसके बाद इस गेम का पब्लिशर Krafton को बनाया गया जो PUBG Corp. की सब्सिडियरी है। ऐसे होने से प्लेयर्स को लगा था कि PUBG की भारत में वापस लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, अब एक नई खबर के अनुसार, Krafton ने PUBG: New State की घोषणा कर दी है। इस गेम का प्री-रजिस्ट्रेश लाइव भी कर दिया गया है। गूगल प्ले स्टोर से प्लेयर्स इस गेम के लिए प्री-रजिस्टर कर सकते हैं। यह खबर सुन सभी प्लेयर्स बेहद उत्साहित हैं। खबरों के मुताबिक, जल्द ही इसे ऐप स्टोर पर भी उपलब्ध कराया जाएगा। आपको बता दें कि यह गेम PUBG Studio ने डेवलप किया है। वहीं, इसकी पब्लिशर दक्षिण कोरियाई वीडियो गेम कंपनी Krafton है। हिंदी भाषा में भी हो सकती है लॉन्च: कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, PUBG गेम को हिंदी भाषा में भी लॉन्च किया जा सकता है। PUBG: New State का कोड वेबसाइट पर हिंदी वर्जन में भी देखा गया है। इसकी वेबसाइट newstate.pubg.com के असेट्स के तहत एक डायरेक्ट्री मौजूद है जो hi.js है। यह वेबसाइट के हिंदी वर्जन की जावा स्क्रिप्ट है। इस फोल्ड को टेस्ट कर यह पता चला है कि यह PUBG: New State के अंग्रेजी वर्जन का हिंदी प्रारूप है। लेकिन देखा जाए तो गेम की वेबसाइट पर फिलहाल हिंदी भाषा लिस्टेड नहीं है। इस हिंदी वर्जन को सबसे पहले Gemwire.gg ने स्पॉट किया था। जानें भारत में कब लॉन्च होगा? भारत सरकार ने PUBG Mobile को सूचना प्रौद्योगिकी नियम 2009 के प्रावधानों के तहत बैन किया था। इलेक्ट्रानिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) का कहना था कि यह गेम देश की संप्रभुता और अखंडता के लिए खतरनाक है। Krafton ने गेम के नए वर्जन की घोषणा तो कर दी है लेकिन इसे अभी रिलीज किया जाएगा या नहीं इसकी जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं कराई गई है। जानें PUBG: New State के बारे में: यह रॉयल बैटल जैसा ही गेम है। यह वर्ष 2015 के गेम पर आधारित होगा। इसमें कुछ हथियारों से लेकर गाड़ियों तक आधुनिकता दिखाई गई है। इसमें प्लेयर्स को 'Troi' नाम की एक जगह पर उतारा जाता है। यह मैप का नाम हो सकता है। यह गेम काफी हद तक PUBG मोबाइल जैसा ही बताया जा रहा है। इस गेम के ट्रेलर में कई दमदार ग्राफिक्स देखने को मिले हैं। इसमें रायर शील्ड समेत ड्रोन भी देखने को मिलेंगे। इसमें M416 और SKS गन और Buggy कार भी उपलब्ध कराया जाएगा।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3uSIj9s

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट