Moto Razr 5G Price Cut: लेनोवो की स्वामित्व वाली कंपनी Motorola ने अपने हाई-एंड स्मार्टफोन की कीमत में कटौती कर दी है। इस फोन का नाम Moto Razr 5G है। इस फोन को वर्ष 2020 में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के समय फोन की कीमत 1,24,999 रुपये थी। लेकिन अब इसकी कीमत को 15,000 रुपये कम कर दिया गया है। फोन की खासियतों की बात करें तो यह OLED क्विकव्यू डिस्प्ले के साथ आता है। साथ ही यह फोन 5G आधारित है। साथ ही यह फोन 8 जीबी की रैम से लैस है। यह फोन केवल एक ही वेरिएंट में पेश किया गया है। तो आइए जानते हैं Moto Razr 5G की नई कीमत क्या होगी और क्या हैं इसके फीचर्स: Moto Razr 5G की नई कीमत:मुंबई आधारित रिटेलर महेश टेलिकॉम ने ट्वीट कर बताया है कि Moto Razr 5G की कीमत को कम किया गया है। यह कंपनी का फोल्डेबल स्मार्टफोन है। इस फोन की कीमत को 15,000 रुपये कम किया गया है। कटौती के बाद फोन को 1,09,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह फोन पॉलिश्ड ग्रेफाइड कलर में आता है। देखें ट्वीट: आपको बता दें कि यह फोन वॉटर रेपेलेंट डिजाइन के साथ आता है। साथ ही यह अपडेटेड हिंज के साथ भी आता है जिसे 2,00,000 फ्लिप तक टेस्ट किया गया है। इसके अलावा यह एक कस्टम प्रोटेक्टिव कोटिंग के साथ आता है जो फोन को स्क्रैच से बचाता है। Moto Razr 5G के फीचर्स: Moto Razr 5G में 6.2 इंच का एचडी प्लस Amoled फोल्डेबल स्क्रीन (pOLED) डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 876x2124 है। इसमें 2.7 इंच का OLED क्विकव्यू डिस्प्ले दिया गाय है। इस डिस्प्ले के जरिए यूजर्स कीबोर्ड का पूरा एक्सेस, गूगल मैप्स पर टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और म्यूजिक ऐप्स का एक्सेस समेत कई सर्विसेज का लाभ उठा पाएंगे। यह फोल्डेबल फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर से लैस है। इसमें एड्रेनो 620 जीपीयू दिया गया है। यह फोन एंड्रॉइड 10 पर काम करता है। साथ ही यह ड्यूल-सिम सपोर्ट करता है। फोन में 8 जीबी की रैम और 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है। Motorola Razr 5G में 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसका अपर्चर f/1.7 है और यह एलईडी फ्लैश के साथ आता है। फोन में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.2 है। इस फोन के नीचे की तरफ पोर्टेड स्पीकर और चार माइक्रोफोन दिए गए हैं। यह फोन रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। फोन को पावर देने के लिए 2800 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 15W टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3b8Lwd1
0 Comments