Poco X3 Pro vs Realme 8 Pro: 20 हजार से कम में कौन है ज्यादा दमदार, समझें कीमत और फीचर्स में अंतर

Poco X3 Pro vs Realme 8 Pro: हैंडसेट निर्माता कंपनी Poco ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपने नए स्मार्टफोन पोको एक्स3 प्रो स्मार्टफोन को स्नैपड्रैगन 860 चिपसेट के साथ लॉन्च किया है। इसके अलावा फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और हैंडसेट को कूल रखने के लिए लिक्विड कूल प्लस तकनीक का भी इस्तेमाल हुआ है। कंपनी इस फोन को 20,000 रुपये से कम उपलब्ध होने वाला सबसे पावरफुल स्मार्टफोन बता रही है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इसी प्राइस सेगमेंट में Realme का भी 108MP Camera वाला लेटेस्ट हैंडसेट Realme 8 Pro आता है, दोनों में से ज्यादा दमदार कौन है, आइए जानते हैं। डिस्प्लेपोको स्मार्टफोन में 6.67 इंच फुल एचडी+(1080x2400 पिक्सल) डिस्प्ले है, आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। बता दें कि इस फोन का टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज़ है और प्रोटेक्शन के लिए कंपनी ने कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 का इस्तेमाल किया है। दूसरी तरफ, लेटेस्ट रियलमी फोन में 6.4 इंच फुलएचडी+ (2400x1080 पिक्सल) सुपर एमोलेड फुलस्क्रीन है और इसकी पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स, स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.8 प्रतिशत और टच सैंपलिंग रेट 180 हर्ट्ज है। सॉफ्टवेयरPoco Mobile फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित MIUI 12 पर काम करता है तो वहीं रियलमी फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित रियलमी यूआई 2.0 पर चलता है। प्रोसेसर, रैम व स्टोरेजपोको एक्स3 प्रो में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 860 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए ऐड्रेनो 640 जीपीयू है। फोन में 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 1 टीबी तक बढ़ाना संभव है। दूसरी तरफ, स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए Realme Mobile में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए ऐड्रेनो 618 जीपीयू है। फोन में 8 जीबी तक LPDDR4x रैम और 128 जीबी यूएफएस 2.1 स्टोरेज है, बता दें कि स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कैमरापोको एक्स3 प्रो में फोटोग्राफी के लिए चार रियर कैमरे दिए गए हैं, 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, अपर्चर एफ/1.79 साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सेंसर है, अपर्चर एफ/2.2 है। दूसरी तरफ, Realme 8 Pro के बैक पैनल में 108 मेगापिक्सल Samsung HM2 कैमरा सेंसर है, अपर्चर एफ/1.8 है। साथ में 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, अपर्चर एफ/2.25, 2 मेगापिक्सल ब्लैक एंड व्हाइट पोर्ट्रेट लेंस, अपर्चर एफ/2.4 और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा, अपर्चर एफ/2.4 सेंसर है। सेल्फीके लिए फोन में 16 मेगापिक्सल Sony IMX471 फ्रंट कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.45 है। बैटरीपोको एक्स3 प्रो में जान फूंकने के लिए 5160mAh की बैटरी है जो 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। दूसरी तरफ, 4500 mAh की बैटरी रियलमी 8 प्रो में जान फूंकने का काम करती है जो 50 वॉट सुपरडार्ट चार्ज सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि बैटरी 17 मिनट में 50 प्रतिशत और 47 मिनट में 0-100 प्रतिशत चार्ज हो जाती है। डाइमेंशनPoco X3 Pro की लंबाई-चौड़ाई 165.3x76.8x9.4 मिलीमीटर और वज़न 215 ग्राम है। वहीं दूसरी तरफ, रियलमी 8 प्रो की लंबाई-चौड़ाई 160.6 ×73.9×8.1 मिलीमीटर और वजन 176 ग्राम है। कनेक्टिविटीपोको एक्स3 प्रो में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, 4G LTE, ए-जीपीएस, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक दिया गया है। बता दें कि फोन में ड्यूल स्पीकर्स दिए गए हैं, इसके अलावा फोन को IP53 रेटिंग प्राप्त है। सिक्योरिटी के लिए फोन में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है। दूसरी तरफ, रियलमी 8 प्रो में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ वर्जन 5 शामिल है। बता दें कि सिक्योरिटी के लिए अल्ट्रा-फास्ट इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है और फोन हाई-रेज ऑडियो सर्टिफिकेशन से लैस है। vs पोको एक्स3 प्रो के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये और 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 20,999 रुपये है। फोन के तीन कलर वेरिएंट हैं, गोल्डन ब्रॉन्ज़, ग्रेफाइट ब्लैक और स्टील ब्लू। बता दें कि फोन की सेल 16 अप्रैल 2021 दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। बता दें कि ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड या ईएमआई ट्रांजैक्शन के जरिए खरीदने पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट (1 हजार रुपये तक) मिलेगा। दूसरी तरफ, लेटेस्ट रियलमी फोन के तीन कलर वेरिएंट हैं, Infinite Blue, Illuminating Yellow और Infinite Black। फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 19,999 रुपये है। उपलब्धता की बात करें तो फोन की सेल Flipkart और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर होती है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3wgeikf

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट