अगर आप अपने मौजूद फोन से बोर हो गए हैं और कोई नया स्मार्टफोन खरीदने के बारे में प्लान कर रहे हैं तो जाहिर सी बात है कि आपको अपना मौजूद फोन बेचना होगा या आप उसे किसी और को देने के विचार बना रहे होंगे। अगर आप उसे बेचने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि उससे पहले आपको क्या करना चाहिए। अगर फोन बेचना है तो आपको उसके अंदर का अपना सारा डाटा निकालना होगा और उसे नए फोन में स्टोर करना होगा और भी बहुत से काम हैं जो कि पुराने फोन को बेचने से पहले करने होंगे। यहां हम आपको उन सभी बातों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको अपना पुराना फोन बेचने से पहले करना चाहिए। सबसे पहले कॉन्टेक्ट का बैकअपअगर आपके पास एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन है और आप गूगल ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं तो आपको अपने कॉन्टेक्ट का बैकअप लेना चाहिए। अगर आपके अपने कॉन्टेक्ट को जीमेल अकाउंट से पहले से ही सिंक नहीं किया हुआ है तो आप इसे मैनुअली भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको https://ift.tt/1CsZn7o. पर जाना है और प्रक्रिया का पालन करना है। मैसेज और कॉल रिकॉर्ड का बैकअप लेंजिस प्रकार से कॉन्टेक्ट का बैकअप किया जाता है ठीक उसी प्रकार मैसेज और कॉल रिकॉर्ड का भी बैकअप कर सकते हैं। SMS बैकअप और रीस्टोर जैसे थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर के जरिए आप अपने मैसेज का बैकअप ले सकते हैं। आप अपने मैसेज को गूगल ड्राइव पर सेव करके बैकअप बना सकते हैं और उसके बाद अपने नए एंड्रॉयड स्मार्टफोन में गूगल ड्राइवस से रिस्टोर कर सकते हैं। इसी प्रकार आप गूगल ड्राइव के जरिए अपने कॉल रिकॉर्ड्स का बैकअप भी सेव कर सकते हैं और फिर उससे अपने नए फोन में रिस्टोर कर सकते हैं। अपने फोटो, वीडियो और अन्य मीडिया का बैकअप क्लाउड पर या एक्सटरनल स्टोरेज डिवाइस पर लें अगर आप अपने फोटो और वीडियो का बैकअप लेना चाहते हैं तो आप गूगल फोटो, गूगल ड्राइव, माइक्रोसॉफ्ट वनड्राइव, ड्रॉपबॉक्स या अन्य किसी क्लाउड सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा आप मीडिया फाइल को एक्सटरनल हार्ड ड्राइव या SSD में ट्रांसफर कर सकते हैं। फैक्टरी रीसेट से पहले सभी अकाउंट्स से लॉग आउट करें और उन्हें रिमूव करेंजब आप स्मार्टफोन में फैक्टरी रीसेट करते हैं तो यह स्मार्टफोन में से सब कुछ हटा देता है, लेकिन यह आपके गूगल अकाउंट्स से लॉग आउट नहीं करता है। इसलिए आपको फैक्टरी रीसेट करने से पहले यह सुनिश्चित करना है कि आपने सभी गूगल अकाउंट्स और अन्य ऑनलाइन अकाउंट्स से आउट कर लिया है। इसके लिए आप अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाकर अकाउंट्स सर्च करके लॉग-इन अकाउंट्स को चेक कर सकते हैं या जीमेल सेटिंग्स के जरिए अकाउंट्स पर जा सकते हैं। microSD कार्ड को चेक करें और निकालेंअगर आप अपने स्मार्टफोन में किसी माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसे निकालने से पहले यह चेक कर लें कि सारा डाटा उसके अंदर सुरक्षित रूप से स्टोर है या नहीं है और उसके बाद ही माइक्रोएसडी कार्ड को निकालें। जब आप अपना पुराना फोन किसी दूसरे व्यक्ति को बेच रहे हैं तो उससे सिम कार्ड जरूर निकाल लीजिए। वैसे तो आपको यह बात बोलने की जरूरत नहीं है, लेकिन अपना सिम कार्ड निकालना न भूलें। WhatsApp बैकअप बनाएंनए फोन को खरीदने से पहले ही अपने मौजूद फोन में वॉट्सऐप चैट को सुरक्षित रखने के लिए Google पर वॉट्सऐप से चैट का बैकअप बना लेना चाहिए। बैकअप बनाते वक्त आप अपनी चैट में जिस फाइल को चाहें शामिल कर सकते हैं और जिसे चाहें नहीं शामिल करने के ऑप्शन का चयन कर सकते हैं। जब आप अपने नए स्मार्टफोन में दोबारा वॉट्सऐप डाउनलोड करके इंस्टॉल करते हैं तो चैट बैकअप को रिस्टोर कर सकते हैं। फोन एन्क्रिप्टेड है या नहीं चेक करेंफैक्टरी रीसेट करने से पहले यह चेक कर लेना चाहिए कि आपका एंड्रॉइड फोन एन्क्रिप्ट है। अगर फोन एन्क्रिप्ट नहीं है तो फिर आपको फोन की सेटिंग्स में जाकर मैनुअल चेंज करना होगा। फैक्टरी रीसेट करने के बाद एन्क्रिप्शन के जरिए किसी और के लिए फोन के डाटा पर एक्सेस कठिन हो जाता है। वैसे तो अधिकतर नए एंड्रॉइड स्मार्टफोन एन्क्रिप्टेड ही आते हैं, लेकिन कुछ पुराने फोन ऐसे नहीं हैं। फैक्टरी रीसेट है जरूरीएक बार जब आपको यह सुनिश्चित हो जाए कि स्मार्टफोन में मौजूद सभी जरूरी चीजों का बैकअप हो गया है और इसे एन्क्रिप्ट भी कर दिया गया है तो उसके बाद आप फैक्टरी रीसेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको फोन की सेटिंग्स में रीसेट सर्च करना होगा और उसके बाद इरेज ऑल डाटा (फैक्टरी रीसेट) पर जाना हागो। इस प्रकार आपके स्मार्टफोन में सब कुछ हट जाएगा। अधिक दाम के लिए करें ये जरूरी कामपुराने स्मार्टफोन को बेचने से पहले आपको उसे एक मुलायम कपड़े से साफ करना चाहिए और किसी कीटाणुनाशक के जरिए इसे क्लीन कर सकते हैं। इस प्रकार आप फोन पर धूल के निशानों से तो छुटकारा पा ही सकते हैं बल्कि फोन के सरफेस पर मौजूद बैक्टीरिया को भी दूर सकते हैं। उसके बाद आप फोन के साथ आईं सभी एक्सेसरीज जैसे कि चार्जर, हैंडफ्री और मैनुअल गाइड कार्ड आदि को फोन के बॉक्स में रख दीजिए और उसके बाद आप इसे बेच सकते हैं।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/31z5jwz
0 Comments