यूएस की जानी-मानी म्यूजिक गैजेट्स निर्माता कंपनी ने आज अपने ऑल न्यू Dime ट्रू वायरलेस ईयरबड्स लॉन्च कर दिए हैं। यह ईयरबड्स अपनी कीमत में आने वाले अन्य ईयरबड्स से बेहतर हैं, क्योंकि यह किफायती दाम में आने वाले ट्रू वायरलेस फीचर्स से लैस हैं। Dime में यूजर्स को बिना वायर के स्वतंत्रता मिलती है। प्रत्येक बड में एक माइक्रोफोन जैसे फीचर्स नॉयज आइसोलेशन फिट और कंबाइन ऑडियो ट्यून जैसे जरूरी फीचर्स दिए गए हैं। Dime स्टाइलिश फॉर्म फैक्टर के साथ एक पॉकेट-फ्रेंडली डिजाइन से लैस हैं। उपलब्धता की बात करें तो Dime True Wireless ईयरबड्स Skullcandy की ऑफिशियल वेबसाइट और मुख्य रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होगा। कीमत: कीमत की बात की जाए तो Skullcandy Dime की शुरुआती कीमत 2249 रुपये है। कंपनी दावा करती है कि Dime में यूजर्स को 12 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलेगी। इसमें यूजर्स स्नैगिंग, यैंकिंग और टेंगलिंग वायर के बिना बेहतरीन अनुभव प्रदान करता है। जब एक स्नैप लिड के साथ सेफ चार्जिंग केज में से ईयरबड्स को निकाला जाता है तो बड्स खुद टर्न ऑन हो जाते हैं। जो पहली बार नए ट्रू वायरलेस का इस्तेमाल कर रहे हैं उनके लिए इसमें दिया गया इजी कनेक्शन एक आसान सुनने का एक्सपीरियंस प्रदान करता है। कॉम्पैक्ट स्टिक-स्टाइल बड्स पर शानदार टच एनेबल मीडिया एनेबल Dime यूजर्स को आसानी से कॉल, ट्रैक बदलने, वॉल्यूम एडजेस्ट करने और Google और Siri जैसे एक्टिव वॉयस एसिस्टेंट को एक्टिव करने में मदद करता है जो कि उन डिवाइस से पहुच बनाए बिना ही मुमकिन है। भारत में Skullcandy के डिस्ट्रीब्यूटर, Brand Eyes के सीईओ अमलान भट्टाचार्य ने 2020 NPD यूनिट शेयर डाटा का जिक्र करते हुए कहा कि 'स्टीरियो हेडफोन में सबसे तेजी से बढ़ते सेगमेंट में होने के बावजूद ट्रू वायरलेस ईयरबड्स अभी भी मार्केट में काफी कम हैं।' 'हमारे बिल्कुल नए Dime ट्रू वायरलेस ईयरबड्स अब इस नजरिए को बदलने वाले हैं। स्टेलर साउंड और अनमेच्ड सिंपलीसिटी को एक किफायती दामों पर उपलब्ध करवा कर Dime सभी पुराने ट्रू वायरलेस को पछाड़ता है।' स्पेशिफिकेशन: स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो प्रत्येक बड में माइक्रोफोन दिए गए हैं, जिनका इस्तेमाल कॉल लेने की क्षमता के बिना अकेले भी इस्तेमाल कर सकते हैं। बड्स में मीडिया कंट्रोल का फुल सूट दिया गया है जो कि फोन को टच किए बिना कॉल, चेंज ट्रैक्स, वॉल्यूम कंट्रोल को एडजस्ट और वॉयस असिस्टेंट गूगल और सिरी को एक्टिवेट करें। ऑटो ऑन / कनेक्ट के जरिए अपने आप टर्न ऑन होगा और आखिरी बार कनेक्ट की गई डिवाइस से खुद कनेक्ट होगा। नॉयज आइसोलटिंग फिट के जरिए शानदार और ट्यून किए गए माइक्रोफोन और ड्राइवर्स के साथ बेहतरीन साउंड का एक्सपीरियंस मिलेगा। इनमें IPX4 रेटिंग दी गई है जो कि पसीने और पानी से बचाव प्रदान करता है। इसमें 12 घंटे तक की बैटरी मिलती है जो कि इयरबड्स में 3.5 घंटे और 8.5 घंटे चार्जिंग केस मिलती है। कनेक्टिविटी के लिए ट्रू वायरलेस में ब्लूटूथ 5.0 दी गई है। स्नेप लिड के साथ माइक्रो यूएसबी चार्जिंग केस दिया गया है। इंटीग्रेटेड लैनयार्ड चार्ज केस और बड्स को बूंदों से बचाता है। कलर ऑप्शन: कलर ऑप्शन की बात की जाए तो Dime ट्रू वायरलेस इयरबड्स Dark Blue/Green, Dark Grey और True Black कलर में उपलब्ध हैं।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3sDQ3dz
0 Comments