8 मार्च को भारत में लॉन्च होगा Oppo का नया Fitness Band, जानें क्या होगा इसमें खास

Launch Date in India: ओप्पो भारत में ग्राहकों के लिए नए ओप्पो बैंड स्टाइल को लॉन्च करने वाली है, बता दें कि इस लेटेस्ट फिटनेस बैंड को 8 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। Oppo के अनुसार, जनरल फिटनेस ट्रैकिंग के अलावा इस डिवाइस में वियरेबल रियल-टाइम हार्ट रेट, कंटीन्यूअस ऑक्सीजन सेचुरेशन मॉनिटरिंग और स्लीप के दौरान ब्रीदिंग क्वालिटी असेसमेंट जैसे फीचर्स मिलेंगे। इतना ही नहीं, यह 12 वर्कआउट मोड्स भी ऑफर करेगा। बता दें कि Oppo Band Style के साथ कंपनी भारत में Oppo F19 Pro series को भी इसी दिन लॉन्च करने वाली है और इस सीरीज़ के अंतर्गत Oppo F19 Pro और Oppo F19 Pro+ 5G को भी उतारा जाएगा। प्रो प्लस मॉडल 50 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा तो वहीं प्रो मॉडल 30 व़ट तक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा। ओप्पो इंडिया के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर जानकारी दी गई है कि फिटनेस बैंड 8 मार्च से ई-कॉमर्स साइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर Oppo Band Style के लिए अलग से एक माइक्रोसाइट बनाई गई है जिससे समय का भी पता चला है, बता दें कि इस फिटनेस बैंड को 8 मार्च शाम 7 बजे लॉन्च किया जाएगा। यदि घर बैठे इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं तो कंपनी के फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल पर जाकर इवेंट देख सकेंगे। ओप्पो बैंड स्टाइल में 1.1 इंच कलर AMOLED डिस्प्ले है और इस बैंड की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह ऑक्सीजन सेचुरेशन या SpO2 लेवल की निरंतर निगरानी करने में सक्षम है। इसके अलावा हार्ट रेट मॉनिटरिंग और स्लीप ट्रैकिंग सपोर्ट भी इस बैंड में मिलेगा। स्लीप मॉनिटरिंग के अलावा Oppo Band Style में 12 बिल्ट-इन वर्कआउट मोड्स जैसे कि रनिंग, वॉकिंग, साइकलिंग, स्विमिंग, बैंडमिंटन, क्रिकेट, योगा आदि शामिल है। कंपनी के अनुसार, वियरेबल में दिया हेल्थ मॉनिटरिंग फंक्शन को विशेष रूप से नींद की समस्याओं का पता लगाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यूजर अपने एक्सरसाइजिंग डेटा को HeyTap हेल्थ ऐप में देख सकते हैं। अन्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स से पर्दा तो कंपनी 8 मार्च को ही उठाएगी।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3uUNs0n

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट