अब बिना फोन के ही ऑडियो-वीडियो कॉलिंग कर पाएंगे, WhatsApp यूजर्स को मिला नया फीचर

Calling Feature: इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp पर कंपनी आए दिन कोई न कोई नया फीचर उपलब्ध कराती ही रहती है। इसी क्रम में कंपनी ने अब एक नया और खास फीचर पेश किया है जिसका इंतजार यूजर्स को पिछले काफी समय से था। कंपनी ने WhatsApp कॉलिंग फीचर पेश किया है। इसे बीटा वर्जन यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया गया है। वैसे तो यह फीचर दिसंबर 2020 में भी रोलआउट हुआ था लेकिन इस फीचर को तब केवल कुछ लिमिटेड बीटा वर्जन यूजर्स के लिए ही पेश किया गया था। लेकिन अब इसे WhatsApp Web/Desktop वर्जन 2.2104.10 को कुछ और बीटा यूजर्स के लिए भी पेश कर दिया गया है। WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp यूजर्स के लिए ऑडियो-वीडियो कॉलिंग फीचर को रोलआउट कर दिया गया है। Whatsapp Web/Desktop वर्जन 2.2104.10 के लिए इस फीचर को जोड़ा गया है। ऐसे में अब बीटा यूजर्स डेस्कटॉप और लैपटॉप पर WhatsApp ऑडियो-वीडियो कॉलिंग का लाभ उठा पाएंगे। आइए जानते हैं कैसे काम करेगा WhatsApp कॉलिंग फीचर। जानें कैसे काम करेगा WhatsApp कॉलिंग फीचर: Web के इस नए अपडेट के जरिए यूजर्स बेहद आसानी से बिना फोन के ही ऑडियो-वीडियो कॉलिंग कर पाएंगे। लेकिन आपको ध्यान रखना होगा कि इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपका WhatsApp अकाउंट आपके डेस्कटॉप में लॉग-इन होना अनिवार्य होगा। साथ ही फोन और लैपटॉप/डेस्कटॉप का एक साथ होना भी बेहद जरूरी है। WhatsApp द्वारा पेश किया गया है फीचर मार्केट में Telegram को कड़ी टक्कर देता नजर आएगा क्योंकि Telegram भी इसी तरह का फीचर उपलब्ध कराता है। WhatsApp के इस फीचर को MacOS और Windows लैपटॉप में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए आपको एप स्टोर या विंडोज स्टोर से WhatsApp ऐप को डाउनलोड करना होगा। अगर आप ऐप डाउनलोड नहीं करना चाह रहे हैं तो आप web.whatsapp.com पर भी जा सकते हैं। आपको QR कोड के जरिए लॉगइन करना होगा। फिलहाल इसे बीटा यूजर्स ही इस्तेमाल कर पाएंगे। लेकिन जल्द ही WhatsApp कॉलिंग फीचर को सभी यूजर्स के लिए लॉन्च किए जाने की संभावना है। WhatsApp इन फीचर्स को भी कर सकता है पेश: खबरों की मानें तो WhatsApp जल्द ही यूजर्स को कई फीचर्स उपलब्ध कराएगा। इसमें मल्टी-डिवाइस सपोर्ट भी शामिल है। इस फीचर को भी पहले बीटा यूजर्स के लिए ही उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा कुछ समय पहले एक रिपोर्ट आई थी जिसमें बताया गया था कि WhatsApp एक नया फीचर पेश करने की तैयारी में है जो WhatsApp आर्काइव्ड चैट फीचर को रिप्लेस कर सकता है। यह रीड लेटर फीचर होगा। इस फीचर के जरिए आपको सेलेक्ट किए गए कॉन्टैक्ट से मैसेज या कॉल्स के नोटिफिकेशन प्राप्त नहीं होंगे। वहीं, म्यूट वीडियो बिफोर सेंडिंग फीचर भी जल्द ही पेश किया जा सकता है। इस फीचर के जरिए यूजर्स जल्द वीडियो को भेजने से पहले उसे म्यूट कर पाएंगे। इसके अलावा रिपोर्ट टू WhatsApp फीचर भी पेश किया जा सकता है। इसके जरिए यूजर्स संवेदनशील या अनवांटेड मैसेज को रिपोर्ट कर पाएंगे।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3qko54B

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट