Xiaomi के पहले फोल्डेबल फोन में होगा 5G सपॉर्ट, TENNA पर लिस्ट

नई दिल्ली अपने पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी भी पहले एक विडियो के जरिए यह दिखा चुकी है कि स्मार्टफोन दिखने में कैसा होगा। अब स्मार्टफोन को मॉडल नंबर M2011J18C के साथ चीन की सर्टिफिकेशन वेबसाइट TENNA पर देखा गया। पॉप्युलर टिप्स्टर Digital Chat Station ने वीबो पर जिक्र किया है कि यह कंपनी का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन है। अगर TENNA सर्टिफिकेशन वेबसाइट को देखें तो पता चलता है कि नए सर्टिफाइड शाओमी डिवाइस का मॉडल नंबर M2011J18C होगा। डिवाइस को 2 फरवरी को TENNA अथॉरिटी से सर्टिफिकेशन मिला था। लिस्टिंग में जिक्र किया गया है कि आने वाले स्मार्टफोन में 5G सपॉर्ट मिलेगा। फिलहाल, TENNA सर्टिफिकेशन से हैंडसेट की तस्वीर या किसी और स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि, टिप्स्टर Digital Chat Station ने इससे पहेल बताया था कि शाओमी इस साल तीन नए फ्लैगशिप फोल्डेबल डिवाइस लॉन्च करेगी जिनमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट दिया जाएगा। इन तीनों का मॉडल नंबर M2102K1AC, M2102K1C और M2011J18C बताया गया था। TENNA सर्टिफिकेशन पर मौजूद हैंडसेट का मॉडल नंबर M2011J18C है, जिससे यह संकेत मिलते हैं कि यह कंपनी का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन होगा। अगर Display Supply Chain Consultants (DSCC) के सीईओ रॉस यंग द्वारा शेयर की गईं पिछली डीटेल्स देखें तो उन्होंने अपने ट्वीट में जिक्र किया था कि बाजार में आने वाला अगला फोल्डेबल स्मार्टफोन शाओमी का होगा। उन्होंने यह भी बताया था कि कंपनी तीन फोल्डेबल फोन्स पर काम कर रही है जिन्हें इस साल लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा उन्होंने जिक्र किया था कि इन हैंडसेट्स में आउट-फोल्डिंग, इन-फोल्डिंग और क्लैमशेल डिजाइन दी जा सकती है। फिलहाल यह साफ नहीं है कि TENNA पर लिस्ट फोल्डेबल शाओमी फोन में कौन सी डिजाइन होगी। Xiaomi M2011J18C: संभावित स्पेसिफिकेशन्स अभी शाओमी के पहले फोल्डेबल फोन के बारे में कोई जानकारी कंपनी ने नहीं दी है। लेकिन एक चीनी वेबसाइट ने खबर दी थी कि फोल्डिंग शाओमी फोन्स में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसी रिपोर्ट में बताया गया था कि डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ होगा और इसमें 100 मेगापिक्सल से ज्यादा का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। हालांकि, अब TENNA पर डिवाइस के लिस्ट होने के बाद उम्मीद है कि आने वाले दिनों में फोन से जुड़ी नई जानकारी सामने आएगी।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2ZSXvoE

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट