नई दिल्ली ने भारत में अपने दो स्मार्टफोन्स की कीमत में परमानेंट कटौती कर दी है। कंपनी ने Vivo X50 और Vivo 19 के दाम 5 हजार रुपये तक कम कर दिए हैं। ऑफलाइन रिटेल सूत्रों के मुताबिक, नई कीमतों के साथ 1 फरवरी यानी आज से इन फोन्स को खरीदा जा सकता है। में एमोलेड डिस्प्ले, क्वाड- कैमरा सेटअप जैसी खूबियां दी गई हैं। वहीं स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर है। MySmartPrice की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। Vivo X50, V19: भारत में दाम हुए कम वीवो एक्स50 स्मार्टफोन के दाम में 5000 रुपये की कटौती की गई है। हैंडसेट का 8 जीबी रैम व 128 जीबी वेरियंट अब कटौती के बाद 29,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं पहले यह फोन 34,990 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध था। जबकि 8 जीबी रैम व 256 जीबी वेरियंट को अब 37,990 रुपये की जगह 32,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वीवो वी19 स्मार्टफोन की बात करें तो 3000 रुपये की कटौती के बाद इसका 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 21,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। जबकि पहले यह वेरियंट 24,990 रुपये में उपलब्ध था। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट अब 27,990 रुपये की जगह 24,990 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। Vivo X50: स्पेसिफिकेशन्स वीवो एक्स50 में 6.56 इंच फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन 2376 x 1080 पिक्सल है। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर, 8GB रैम व 256GB इनबिल्ट स्टोरेज जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। कैमरे की बात करें तो इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप है जो 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 13 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 5 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर से लेस है। फोन में आगे की तरफ 32 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर दिया गया है। फोन में 33वाट फास्ट चार्जिंग के साथ 4200mAh बैटरी दी गई है। Vivo V19: स्पेसिफिकेशन्स बात करें वी19 की तो इस फोन में 6.44 इंच फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन 2400 x 1080 पिक्सल है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है जो 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल वाइड-ऐंगल, 2 मेगापिक्सल डेप्थ और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस के साथ आता है। फोन में 32 मेगापिक्सल प्राइमरी व 8 मेगापिक्सल वाले दो सेल्फी कैमरे दिए गए हैं। इस फोन को पावर देन के लिए मौजूद है 4500mAh बैटरी जो 33वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3alsGOj
0 Comments