Poco X3 Pro स्मार्टफोन जल्द कर सकता है मार्केट में एंट्री, जानें डीटेल

नई दिल्ली पोको का नया स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च हो सकता है। हाल में इस फोन को FCC सर्टिफिकेशन भी मिला है। पोको इंडिया ने इस फोन के लॉन्च की तरफ कुछ दिन पहले ही इशारा कर दिया था। हाल में कंपनी के इंडिया हेड अनुज शर्मा ने @stufflistings को बताया था कि पोको F2 में स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर नहीं मिलेगा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि पोको X और पोको F सीरीज के बीच की कमी को पूरा करने के लिए एक और फोन लॉन्च किया जा सकता है। कई वेबसाइट्स ने किया सर्टिफाई एक्सपर्ट्स का मानना है कि पोको का यह नया फोन पोको X3 प्रो हो सकता है। हाल में इस अपकमिंग फोन को IMDA, EEC और TUV Rheinland ने भी सर्टिफाई किया था। इस फोन का मॉडल नंबर M2102J20SG है। फोन के नाम के बारे में FCC लिस्टिंग के पहले किसी को कोई जानकारी नहीं थी। 4G कनेक्टिविटी के साथ आएगा फोन अब तक मिले सर्टिफिकेशन्स के आधार पर कहा जा सकता है कि पोको के इस नए फोन में 4G, ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, एनएफसी जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलेंगे। वहीं, ओएस की बात करें तो यह फोन MIUI 12 पर काम करेगा। फोन के बाकी स्पेसिफिकेशन्स के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा। आकर्षक कीमत के साथ हो सकता है लॉन्च माना जा रहा है कि कंपनी आने वाले कुछ दिनों इस पोको X3 प्रो के लॉन्च की ऑफिशल जानकारी दे सकती है। लॉन्च से पहले इस फोन के बारे में लीक रिपोर्ट्स के आने का सिलसिला जारी रहने की उम्मीद है। कीमत की जहां तक बात है तो ऐसी उम्मीद का जा रही है कि पोको इस फोन को बेहद आकर्षक दाम के साथ मार्केट में पेश कर सकता है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/39BrDdV

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट