नई दिल्ली वीवो आजकल अपने नए स्मार्टफोन पर काम कर रहा है। वीवो S7 5G की तरह यह भी एक सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफोन होगा। फोन के लॉन्च के बारे में फिलहाल कंपनी की तरफ से कोई ऑफिशल जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, इसी बीच एक टिप्स्टर ने इस फोन की लॉन्च डेट और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दे दी है। 44 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ड्यूल सेल्फी कैमरा चीन के एक टिप्स्टर के मुताबिक वीवो S9 5G स्मार्टफोन 6 मार्च को मार्केट में एंट्री करेगा। लीक में दावा किया जा रहा है कि वीवो का यह फोन 6.4 इंच के नॉच डिस्प्ले के साथ आएगा। इसके अलावा इस फोन में कंपनी 44 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ड्यूल सेल्फी कैमरा भी ऑफर करने वाली है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि वीवो S9 5G में वीवो S7 5G वाला 6.44 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। Dimensity 1100 SoC प्रोसेसर वाला दुनिया का पहला फोन लीक में यह भी दावा किया गया है कि यह फोन Dimensity 1100 SoC प्रोसेसर के साथ आने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा। इस दावे के बाद से अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह वही फोन है जिसे कुछ दिन मॉडल नंबर Vivo V2072A के साथ गूगल प्ले कंसोल पर स्पॉट किया गया था। लिस्टिंग के अनुसार Vivo V2072A में चौड़े नॉच के साथ Dimensity 1100 चिपसेट दिया गया है। 12जीबी रैम वाला हो सकता है फोन गूगल प्ले लिस्टिंग के अनुसार यह फोन 12जीबी रैम और ऐंड्रॉयड 11 ओएस के साथ लॉन्च किया जा सकता है। पिछले मॉडल की तरह इस फोन में 256जीबी तक का स्टोरेज ऑप्शन मिल सकता है। फोन के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स की डीटेल जानकारी अगले कुछ दिनों में सामने आ सकती हैं।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3rdxbkB
0 Comments