दुनिया का सबसे पहला 200MP का फोन Axon 30 Pro 5G? जानें Axon 10 Pro 5G से कितना अलग

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ZTE ने कुछ ही समय पहले अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा वाला Axon 20 Pro 5G फोन लॉन्च किया है। इस तरह के कॉन्सेप्ट को पेश करने वाली यह पहली कंपनी थी। वहीं, अब कंपनी एक बार फिर से कुछ ऐसा ही करने जा रही है। एक टीजर के जरिए पता चला है कि कंपनी जल्द ही Axon 30 Pro 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। इस बात की जानकारी Weibo पर पोस्ट किए गए एक पोस्टर के जरिए मिली थी जिसे ZTE कंज्यूमर एक्सपीरियंस डिपार्टमेंट के डायरेक्टर Lu Qianhao ने शेयर किया था। Weibo पर पोस्ट किए गए इस फोन में इस पोस्ट में ZTE Axon 30 Pro के बारे में बताया गया है। इसके मुातबिक, फोन में दमदार कैमरा दिया जाएगा। यह फोन 200 मेगापिक्सल के रेजोल्यूशन पर फोटो शूट कर पाएगा या फिर 2.7 बिलियन पिक्सल्स पर। यह फोन लो-लाइट में 0.1 ल्यूमेन्स जितने डार्क में भी फोटो कैप्चर करने में सक्षम होगा। इसका सीधा मतलब यह होगा कि इस फोन से अंधेरे में भी एक साफ फोटो खींची जा सकेगी। साथ ही इसमें 4K HDR वीडियो रिकॉर्डिंग का फीचर दिया जाएगा जो 10-बिट कलर को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा पोस्ट में यह भी बताया गया है कि इस फोन में स्पेक्ट्रा 580 इमेजन सिग्नल प्रोसेसर और स्नैपड्रैगन 888 दिया जाएगा। बता दें कि हर मैन्यूफैक्चरर कंपनी ऐसी पहली कंपनी बनना चाहती है जो स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ अपना फोन लॉन्च करेगा। टीजर से पता चला है कि फोन का डिजाइन एकदम अलग और अनोखा होगा। इसमें एक तरफ से हल्का-सा किनारा निकला हुआ होगा। को लेकर फिलहाल यही जानकारी प्राप्त हुई है। ऐसे में से यह फोन कितना अलग है यह हम आपको इस पोस्ट में बता रहे हैं। ZTE Axon 30 Pro 5G vs ZTE Axon 10 Pro 5G: कैमरा सेगमेंट जैसा कि हमने आपको बताया कि ZTE Axon 30 Pro 5G में फोन में दमदार कैमरा दिया जाएगा। यह फोन 200 मेगापिक्सल के रेजोल्यूशन या 2.7 बिलियन पिक्सल्स पर फोटो शूट कर पाएगा। यह फोन लो-लाइट में 0.1 ल्यूमेन्स जितने डार्क में भी फोटो कैप्चर करने में सक्षम होगा। ZTE Axon 10 Pro 5G की बात करें तो इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा। इसका अपर्चर f/1.7 है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का सेंसर, तीसरा 20 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। फोन में 4K@30fps और 1080p@30fps पर वीडियो कैप्चर की जा सकती हैं। ऐसे में देखा जाए तो Axon 30 Pro 5G दमदार नजर आ रहा है। ZTE Axon 30 Pro 5G vs ZTE Axon 10 Pro 5G: प्रोसेसर ZTE Axon 30 Pro 5G में स्पेक्ट्रा 580 इमेजन सिग्नल प्रोसेसर और स्नैपड्रैगन 888 दिया जा सकता है। स्नैपड्रैगन 888 एक लेटेस्ट प्रोसेसर है। ऐसे में यह बेहद दमदार माना जा रहा है। ZTE Axon 10 Pro 5G में क्वालकॉम SM8150 स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें एड्रेनो 640 जीपीयू भी दिया गया है। ZTE Axon 10 Pro 5G के अन्य फीचर्स: इस फोन में 6.47 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2340 है। यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है। इसमें 12 जीबी तक की रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है। फोन में 20 मेगापिक्सल तक का फ्रंट सेंसर दिया गया है। साथ ही 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो क्विट चार्ज 4+ को सपोर्ट करता है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3oG1Vcz

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट