Vivo S7t 5G के फोटो और स्पेसिफिकेशन आए सामने, 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा फोन

नई दिल्ली के लिए अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। हाल में इस फोन को चीन के एक रिटेलर की वेबसाइट पर देखा गया है। 3 फरवरी को यह फोन फोटो और स्पेसिफिकेशन्स के साथ चाइना टेलिकॉम की लाइब्रेरी में भी देखा गया है। हालांकि, कंपनी ने इस फोन के लॉन्च के बारे में अब तक कोई ऑफिशल जानकारी नहीं दी है। फोन में चौड़े नॉच वाला डिस्प्ले तस्वीरों को देख कर कहा जा सकता है कि वीवो का यह फोन डिजाइन के मामले में काफी हद तक पिछले साल लॉन्च हुए वीवो S7 5G की तरह है। फोन के फ्रंट में चौड़ा नॉच डिस्प्ले दिया गया है। वहीं, इसके बैक पैनल पर LED फ्लैश के साथ चौकौर मॉड्यूल में तीन कैमरे लगे हैं। मिलेगा Dimensity 820 चिपसेट प्रोसेसर की बात करें तो वीवो S7 5G में स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर लगा था। वहीं, बात अगर वीवो S7t 5G की करें तो इसमें आपको Dimensity 820 चिपसेट मिलेगा। अफवाहों की मानें तो इसके अलावा इन दोनों फोन में मिलने वाले फीचर और स्पेसिफिकेशन्स एक जैसे हैं। वीवो S7t 5G के फीचर चाइना टेलिकॉम के मुताबिक फोन में 1080x2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.44 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोवन में 3920mAh की बैटरी दी गई है। पिछले महीने 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर यह फोन 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ नजर आया था। फटॉग्रफी के लिए इस फोन में तीन रियर कैमरे लगे हैं। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल और एक 2 मेगापिक्सल का सेंसर लगा है। सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 44 मेगापिक्सल+8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। चाइना टेलिकॉम पर यह फोन मॉडल नंबर V2080A नाम से लिस्ट है। वेबसाइट पर इस फोन की कीमत 2898 युआन (करीब 32,600 रुपये) है। फोन जैज ब्लैक और मॉनेट कलर में उपलब्ध होगा।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3aN6flp

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट