HMD का पहला स्मार्टफोन Nokia 3.4 जल्द होगा भारत में लॉन्च, जानें क्या मिलेगा खास

इस साल जल्द ही नए स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लेकर आ रही है। ट्विटर पर पुष्टि करते हुए HMD Global ने बताया कि वह अपने पिछले साल के बजट स्मार्टफोन को भारत में जल्द लॉन्च करने वाली है। फिलहाल कंफर्म तारीख के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। मार्केट में Nokia 3.2 के बाद आने वाला यह स्मार्टफोन आने वाले दिनों में चीनी स्मार्टफोन्स को कड़ी टक्कर देगा। नया स्मार्टफोन Nokia 3.4 एक बेहतरीन एंड्रॉयड अनुभव प्रदान करेगा। Nokia ऐसे फीचर्स से लैस होगा, जिससे यह मार्केट में मौजूद बेहतरीन स्मार्टफोन से कड़ा मुकाबला कर पाएगा। Nokia Mobile India ने ट्वीट में कहा कि 'Nokia 3.4 के साथ अब आप नई चीजों की अपनी उंगलियों पर कर सकते हैं' फिलहाल यह नहीं कहा जा सकता है कि HMD किन नई चीजों की बात कर रही है, क्योंकि ऐसा कोई फीचर नहीं है जो कि इसमें दिया गया है। इस स्मार्टफोन में समय पर एंड्रॉयड वर्जन मिलेंगे और सिक्योरिटी अपडेट भी समय पर मिलते रहेंगे। कुछ महीने बाद Nokia 3.4 एंड्रॉयड 11 में अपग्रेड हो जाएगा। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने बीते वर्ष Nokia 2.4 के साथ लॉन्च किया था। माना जा रहा था कि इसे बीते वर्ष ही भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। Nokia 3.4 की भारत में अनुमानित कीमत: Nokia 3.4 को GBP 114.99 में लॉन्च किया गया था जो कि भारतीय करेंसी के हिसाब से करीब 11,400 रुपये हैं। इसके बाद पता चला था कि भारत में Nokia 3.4 की लागत करीब 11,999 रुपये हो सकती है, जो कि भारतीय करेंसी के अनुसार था। स्पेशिफिकेशन: स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Nokia 3.4 में 6.39 इंच की डिस्प्ले दी गई है जो कि 720p पंच होल के साथ 19:5:9 ऑस्पेक्ट रेशियो में आती है। यह स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 पर बेस्ड है। स्टोरेज की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इंटरनल स्टोरेज को microSD कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फिलहाल Nokia 3.4 स्मार्टफोन Android 10 पर काम कर रहा है, लेकिन बाद में इसमें Android 11 का अपडेट आ जाएगा। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह स्मार्टफोन Fjord, Dusk, और Charcoal जैसे तीन कलर में उपलब्ध है। कैमरा सेटअप की बात करें तो Nokia 3.4 के रियर में 3 कैमरा सेंसर दिए गए हैं। इसमें पहला 13 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर, दूसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और तीसरा 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर दिया गया है। रियर कैमरा के साथ LED फ्लैश लाइट दी गई है जो कि पर्याप्त रोशनी न होने पर काम करती है। वहीं फ्रंट कैमरा की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो कि पंच होल के अंदर है। इसके अलावा में 3.5mm का ऑडियो जैक दिया गया है। डाइमेंशन की बात करें तो इस स्मार्टफोन का डाइमेंशन कुछ 160.97x75.99x8.7mm प्रकार है। वहीं इसका वजन 180 ग्राम है। सिक्योरिटी की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात करें तो Nokia 3.4 में 4000mAh की बैटरी दी गी है जो कि USB टाइप-C पोर्ट के साथ आती है। कंपनी की तरफ से दावा किया जाता है कि यह बैटरी दो दिन तक चल सकती है। इस बैटरी को चार्ज करने के लिए कंपनी ने इसके साथ 10W चार्जिंग सिस्टम दिया है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3oNPivK

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट