Redmi Note 10 में मिलेगा स्नैपड्रैगन 678 प्रोसेसर, 4 मार्च को लॉन्च होगा फोन

नई दिल्ली Redmi Note 10 सीरीज का इंतजार इस हफ्ते खत्म होने वाला है। कंपनी इस सीरीज के स्मार्टफोन्स को 4 मार्च को लॉन्च करने वाली है। रेडमी नोट 10 सीरीज पिछले कई दिनों से काफी चर्चा में हैं और आए दिन इस अपकमिंग सीरीज के फीचर्स के बारे में नई जानकारियां सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में अब रेडमी नोट 10 से जुड़ी जो नई जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक फोन के ग्लोबल वेरियंट में कंपनी स्नैपड्रैगन 678 प्रोसेसर ऑफर करेगी। लीक्स्टर ने शेयर की फोटो लीक्स्टर Xiaomi Leaks Ph ने इस अपकमिंग सीरीज के एक फोन रेडमी नोट 10 के रिटेल बॉक्स की फोटो को शेयर किया है। इसमें बॉक्स के साथ फोन को भी देखा जा सकता है। फोन की डिस्प्ले पर प्रटेक्टिव स्क्रीन लगी है। इस प्रिंटेड प्रटेक्टिव स्क्रीन में फोन के खास स्पेसिफिकेशन्स लिखे हैं। इसके मुताबिक रेडमी नोट 10 में प्रोसेसर के तौर पर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 678 प्रोसेसर लगा है। स्नैपड्रैगन 678 एक 4G प्रोसेसर है, जिसे क्वालकॉम ने पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया था। यह प्रोसेसर साल 2019 के रेडमी नोट 7 प्रो में मिलने वाले स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर का अपग्रेडेड वर्जन है। 48MP कैमरा और AMOLED डॉट डिस्प्ले फोन में मिलने वाले दूसरे फीचर्स की बात करें तो, इसमें 6.43 इंच का AMOLED डॉट डिस्प्ले मिलेगा। फटॉग्रफी के लिए फोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। लीक्स्टर ने फोन की जो फोटो शेयर की है उसके मुताबिक रेडमी नोट 10 में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा मिलेगा। इसके अलावा फोन में एक अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और एक मैक्रो कैमरा भी मिलेगा। 33 वॉट फास्ट चार्जिंग और 5000mAh बैटरी फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी मिलेगी। फोन 33 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आएगा। फोन में ओएस कौन सा होगा इस बारे में अभी कोई जानकारी बाहर नहीं आई है। हालांकि, माना जा रहा है कि कंपनी इसमें ऐंड्रॉयड 11 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर बेस्ड MIUI 12 ऑफर कर सकती है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3r3wWsF

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट