नई दिल्ली स्मार्टफोन कंपनी जियोनी भारत में आज अपना नया स्मार्टफोन Gionee MAx Pro लॉन्च करने वाली है। फोन को आज दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर आज लॉन्च होने वाले इस फोन की माइक्रोसाइट लाइव है। लाइव माइक्रोसाइट पर इस फोन के खास फीचर और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दी गई है। 6000mAh बैटरी से लैस इस फोन में कई बेस्ट-इन-क्लास फीचर मिलेंगे। यह एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन है और इसकी कीमत 10 हजार रुपये से कम हो सकती है। इन फीचर से लैस है स्मार्टफोन जियोनी मैक्स प्रो में 720x1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.52 इंच का एचडी+ IPS LCD पैनल मिलेगा। फोन 19.5:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आएगा। वॉटरड्रॉप डिस्प्ले डिजाइन वाले इस फोन में थोड़ा मोटा बॉटम बेजल दिया गया है। फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर की कमी खल सकती है। फटॉग्रफी के लिए इस फोन के रियर में चौकोर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। इसमें LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा लगा है। सेल्फी के लिए फोन में आपको 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। 3जीबी रैम और 32जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर Unisoc SC9863A चिपसेट दिया गया है। ऐंड्रॉयड 10 ओएस वाले इस फोन में 6000mAh की बैटरी मिलेगी। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर दिए गए हैं। फोन की सेल और ऑफर की जानकारी कंपनी लॉन्च के वक्त दे सकती है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3kxdfXS
0 Comments