Samsung, Apple, Lenovo समेत कई ब्रैंड के Tablet का जलवा, ऑनलाइन क्लास से बढ़ी डिमांड

नई दिल्ली।भारत में कोरोना संकट की वजह से लोगों की निर्भरता Online Classes यानी E-Learning पर बढ़ गई है और पिछले साल यानी 2020 में लोगों ने ऑफिस के काम के साथ बच्चों की पढ़ाई के वास्ते कंप्यूटर, टैबलेट के साथ ही स्मार्टफोन्स भी खूब खरीदारी की। आलम ये रहा कि भारत में बिक्री के मामले में Tablet Segmant में 14.7 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली। यह ग्रोथ काफी ज्यादा है। पिछले साल सैमसंग ने टैबलेट सेगमेंट में सबसे ज्यादा ग्रोथ दर्ज कराई, वहीं ऐपल के iPad की भी बंपर बिक्री हुई। सैमसंग के टैबलेट की बिक्री में बीते साल 157 फीसदी की सालाना उछाल देखने को मिली। ये भी पढ़ें- किफायती टैबलेट की सबसे ज्यादा डिमांडIDC के हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2020 में इंडिया के टैबलेट मार्केट मं 14.7 फीसदी की उछाल देखने को मिली। दरअसल, पिछले साल कई कंपनियों ने भारत में अफॉर्डेबल यानी किफायती टैबलेट लॉन्च किए, जो लोगों की जेब पर बोझ नहीं बने और लोगों ने अपने बच्चों की पढ़ाई के वास्ते इसकी खरीदारी की, इस वजह से साल 2020 में कई कंपनियों के सस्ते-महंगे टैबलेट की बंपर खरीदारी हुई। IDC ने अपनी रिपोर्ट में साफ तौर पर बताया कि ऑनलाइन क्लास यानी ई-लर्निंग पर जोर देने की वजह से लोगों ने अपने बच्चों के लिए टैबलेट खरीदे, क्योंकि स्मार्टफोन पर लंबे समय तक क्लास करना बच्चों के स्वास्थ्य के लिए सही नहीं है। ये भी पढ़ें- इन दो प्रीमियम टैबलेट की भी खूब बिक्रीआईडीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में बजट सेगमेंट के टैबलेट यानी 10 से 20 हजार रुपये के बीच के रेंज के टैबलेट की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ी है और साल 2020 में इस सेगमेंट के टैबलेट की बिक्री में 70 फीसदी से ज्यादा की सालाना ग्रोथ देखने को मिली है। हालांकि, इन सबके बीच सैमसंग और ऐपल के प्रीमियम टैबलेट की भी अच्छी खासी बिक्री हुई। लोगों ने Samsung Galaxy Tab S6 Lite और Apple के 10.2 इंच के iPad की खूब खरीदारी की। ये भी पढ़ें- लेनोवो का मार्केट शेयर ज्यादाआपको बता दूं कि भारत में टैबलेट मार्केट में सबसे ज्यादा शेयर Lenovo का है, जो कि 39 पर्सेंट है। हालांकि, बीते साल लेनोवो के टैबलेट की बिक्री में 15.1 पर्सेंट की गिरावट देखने को मिली। लेनोवो और सैमसंग के बाद ऐपल का सबसे ज्यादा मार्केट शेयर है, जो कि 13 पर्सेंट है। वहीं iBall मार्केट शेयर के मामले में चौथे स्थान पर है और इसका शेयर 4 पर्सेंट है। ये भी पढ़ें-


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2NMzBIZ

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट