नई दिल्ली रियलमी ने भारत में आज अपने दो नए स्मार्टफोन- और को लॉन्च कर दिया है। रियलमी X7 के 6जीबी रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 19,999 रुपये और 8जीबी रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 21,999 रुपये है। बात अगर रियलमी X7 प्रो की करें तो यह सिंगल वेरियंट- 8जीबी+128जीबी में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत कंपनी ने 29,999 रुपये रखी है। अगले हफ्ते है पहली सेल रियलमी X7 प्रो की सेल 10 फरवरी की दोपहर 12 बजे और रियलमी X7 की सेल 12 फरवरी की दोपहर 12 बजे शुरू होगी। दोनों डिवाइसेज को realme.com और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी इस फोन को कुछ खास ऑफर में भी खरीदने का मौका देगी। ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने पर 2 हजार रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। वहीं, अगर आप ऐक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करेंगे को आपको 1500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। रियलमी X7 प्रो के स्पेसिफिकेशन्स फोन में 6.55 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 91.6 प्रतिशत के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। डिस्प्ले प्रटेक्शन के लिए फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 मिलता है। 8जीबी रैम और 128जीबी UFS 2.1 स्टोरेज वाले इस फोन में Dimensity 1000+ SoC प्रोसेसर दिया गया है। फटॉग्रफी के लिए इस फोन में आपको चार रियर कैमरे मिलेंगे। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल और दो 2 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं। सेल्फी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 65 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है। रियलमी X7 के स्पेसिफिकेशन्स इस फोन में 1080x2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.4 इंच का फुल एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। 8जीबी तक की रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में मीडियाटेक Dimensity 800U चिपसेट दिया गया है। फोन के रियर पैनल पर तीन कैमरे लगे हैं। इनमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। बैटरी की बात करें तो इस फोन में आपको 50 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ 4310mAh की बैटरी मिलेगी। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में ड्यूल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस और यूएसबी टाइप-C पोर्ट मिलेगा। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने वाला यह फोन ऐंड्रॉयड 10 पर बेस्ड Realme UI पर काम करता है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3oGdu3m
0 Comments