FAU-G की रेटिंग गिरी धड़ाम, ग्राफिक्स से लेकर हथियारों से खुश नहीं प्लेयर्स

FAU-G या फियरलेस एंड यूनाइटेड-गार्ड्स मोबाइल गेम को हाल ही में भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गाय है। इस गेम को बेंगलुरु स्थित गेम डेवलपर nCore गेम्स द्वारा लॉन्च किया गया था। यह गेम को कड़ी टक्कर देता है और इसमें कई शानदार फीचर्स भी दिए गए हैं जो प्लेयर्स को काफी पसंद भी आ रहे हैं। 26 जनवरी को ही यह गेम Google Play Store पर लिस्ट किया गया था। FAU-G गेम में प्लेयर्स को भारतीय सेना के जवानों की तरह लद्दाक क्षेत्र में दुश्मनों के खिलाफ लड़ाई लड़ने का मौका दिया जा रहा है। जब यह गेम लॉन्च हुआ था तब इसकी रेटिंग 4.5 थी। लेकिन मात्र कुछ ही दिनों में इस गेम की रेटिंग में काफी गिरावट देखी गई है। आइए जानते हैं कि FAU-G गेम की रेटिंग Google Play Store पर अब कितनी है। FAU-G गेम की रेटिंग Google Play Store पर 4.5 से गिरकर 3 हो गई है। यह औसत रेटिंग है। लेकिन हर गुजरते दिन के साथ गेम की रेटिंग गिरती ही जा रही है। अगर रिव्यूज की बात करें तो कई प्लेयर्स ने FAU-G गेम को यहां सकारात्मक रेटिंग दी हैं। इसमें गेम के फीचर्स को लेकर काफी तारीफें की गई हैं। वहीं, विजुअल्स को भी शानदार बताया गया है। लेकिन दूसरी तरफ कई लोग इस गेम से खुश नहीं हैं। कई प्लेयर्स ने FAU-G गेम को निराशाजनक बताया है। अब देखना यह होगा कि क्या यह गेम दोबारा से टॉप रेटिंग हासिल कर पाएगा या नहीं। इस गेम के डाउनलोड की संख्या 5 लाख पार कर चुकी है। आपको बता दें कि PUBG मोबाइल को भारत में प्रतिबंधित कर दिया गया था। इसी के चलते प्लेयर्स को FAU-G गेम को लेकर काफी उत्साह था। प्लेयर्स द्वारा उम्मीद लगाई जा रही थी कि यह गेम या तो PUBG मोबाइल से बेहतर होगा या फिर उसके बराबर होगा। लेकिन प्लेयर्स PUBG में मौजूद गेम बैटल रॉयल गेम मोड समेत कई सर्विसेज को काफी याद कर रहे हैं। FAU-G गेम खेल चुके कई प्लेयर्स ने इस गेम में इस्तेमाल किए गए ग्राफिक्स को लेकर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने अपने फीडबैड में लिखा है कि गेम में दिए गए ग्राफिक्स PUBG का मुकाबला नहीं कर पा रहे हैं। इसमें ग्राफिक्स की लो क्वालिटी इस्तेमाल की गई है। गेम का मूवमेंट भी अननैचुरल बताया गया है। FAU-G में सीमित हथियार उपलब्ध कराए गए हैं। इसे भी यूजर्स ने निराशाजनक बताया है। कई यूजर्स का कहना है कि FAU-G गेम में केवल हाथों से लड़ाई लड़नी पड़ती है। यूजर्स को गेम में हथियार चाहिए। जानें FAU-G गेम के बारे में: FAU-G गेम का मुख्य फोकस लाइनर मिशन्स और एपिसोड्स पर किया गया है। यह स्टोरी को आगे बढ़ाने का काम करेगा। इसमें कई मल्टीप्लेयर मोड्स उपलब्ध कराए गए हैं। FAU-G का पहला एपिसोड लद्दाक के गलवान वैली पर आधारित है। इसमें भारतीय सैनिकों को घाटी में दुश्मन सेना से लड़ना पड़ता है। इसमें एक स्पेशल यूनिट शामिल है जो खतरनाक सीमा क्षेत्र में गश्त करते हैं। शत्रु के आमने-सामने आकर उन्हें हराना होता है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3oOUYWx

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट