नई दिल्ली सीरीज 4 फरवरी को लॉन्च होने वाली है। इस सीरीज के तहत कंपनी दो स्मार्टफोन- Realme X7 और लॉन्च करने वाली है। इसी बीच रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने इस अपकमिंग फोन (रियलमी X7 प्रो) के ट्रांसपैरंट वर्जन की फोटो ट्वीट करके यूजर्स की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है। माधव सेठ ने यूजर्स से पूछा सवाल माधव सेठ ने रियलमी X7 प्रो के ट्रांसपैरंट वर्जन की फोटो को शेयर करके यूजर्स से उनकी राय मांगी है। सेठ ने यूजर्स से पूछा कि क्या वे चाहते हैं कि कंपनी रियलमी X7 प्रो के ट्रांसपैरंट वर्जन को लॉन्च करे? इस ट्वीट के जवाब में यूजर्स ने भी कई मजेदार जवाब दिए। कुछ को ट्रांसपैरंट वर्जन काफी शानदार लग रहा है, तो वहीं कुछ यूजर इससे खास इंप्रेस नहीं दिखे। बैक पैनल के अंदर दिख रहा NFC कॉइल शेयर किए गए फोटो में फोन के रियल पैनल में कोई कलर स्कीम नहीं है। बैक पैनल का ज्यादातर हिस्सा काला है और यहां फोन के इनसाइड लुक की एक झलक दिख रही है। फोटो में दिख रहे फोन के इंटीरियर में जो पार्ट नजर आ रहा है वह NFC कॉइल हो सकता है। राउंड कॉर्नर वाले रेक्टैंगुलर रियर कैमरा लेआउट कंपनी इस फोन को एक डेमो फोन बता रही है और यह इतना ट्रांसपैरंट है कि इसके किनारे तेज लाइट में काफी शाइन करते हैं। फोटो में बैक पैनल पर दिए गए राउंड कॉर्नर वाले रेक्टैंगुलर रियर कैमरा लेआउट को भी देखा जा सकता है। शाओमी भी लॉन्च कर चुकी है ट्रांसपैरंट फोन पहले भी कुछ कंपनियां अपने ट्रांसपैरंट स्मार्टफोन्स को मार्केट में पेश कर चुकी हैं। इनमें रेजर (रेजर फोन 2) के अलावा शाओमी भी शामिल है। शाओमी ने साल 2018 में Mi 8 Explorer Edition को लॉन्च किया था और इसके बाद Mi 9 का ट्रांसपैरंट वर्जन भी लॉन्च हुआ था। लॉन्च के बारे में कंपनी ने नहीं दी कोई जानकारी अब तक आई खबरों के अनुसार रियलमी X7 प्रो भारत में ऐरोलाइन ब्लैक, स्काइलाइन वाइट और आइरीडिसेंट कलर ऑप्शन्स में आएगा। ऐसे में अभी इस फोन के ट्रांसपैरंट या स्पेशल एडिशन के लॉन्च होने के बारे में पक्के तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3tfAidE
0 Comments