नई दिल्ली के लिए कंपनी ने नया अपडेट रोलआउट किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार इस अपडेट में फोन के कैमरे में आ रही कुछ दिक्कतों को दूर कर दिया गया है। नोकियामॉब (NokiaMob) ने बताया कि इस फोन के लिए रिलीज हुए अपडेट का नाम Android 10 v1.150 है। कंपनी इस अपडेट को बैचेज में रिलीज कर रही है और थोड़े टाइम में यह सभी डिवाइसेज तक पहुंच जाएगा। दूर हुई ऑटोफोकस की समस्या लेटेस्ट अपडेट में कंपनी ने फोन में विडियो शूटिंग के दौरान ऑटोफोकस में आने वाली समस्या को फिक्स कर दिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो अपडेट से पहले नोकिया 5.4 में यूजर्स को विडियो शूट करने के दौरान सही ऑटोफोकस नहीं मिलता था। इसके अलावा कंपनी ने HDR फोटोज में भी सुधार किया है ताकि यूजर्स को पहले से बेहतर एक्सपोजर मिले। मिल रहा नया विंड नॉइज कैंसलेशन ऑप्शन अपडेट का साइज 221MB है। इस अपडेट की खास बात है कि इसमें जनवरी का सिक्यॉरिटी पैच भी दिया जा रहा है। अपडेट में कंपनी ने OZO ऑडियो में थोड़े सुधार किए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो अब फोन में नया विंड नॉइज कैंसलेशन ऑप्शन भी दिया जा रहा है और इसके अलावा अब यूजर फोन के सिनेमा मोड में भी रियल टाइम सेटिंग अजस्टमेंट कर सकेंगे। नोकिया 5.4 के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स फोन में 720x1560 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.39 इंच का एचडी+ IPS डिस्प्ले दिया गया है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। 4जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन में स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर लगा है। फटॉग्रफी के इसमें क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड, एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000mAh की बैटरी मिलती है, जो 10 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2YGC89A
0 Comments